Diwali Shopping: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगह, सस्ते दाम पर मिलता है हर सामान
Diwali Shopping दिल्ली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आप दिल्ली में खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो चांदनी चौक दिल्ली हाट लाजपत नगर और सरोजिनी नगर जैसे मार्केट आपके लिए बेस्ट हैं यहां सुंदर चीजें कम दाम पर मिल जाती हैं।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लोग इस दिन को खास बनाने के लिए बाजारों से सामान खरीदकर लाते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिवाली के लिए खरीदारी (Diwali Shopping) करना चाहते हैं तो इसके लिए राजधानी दिल्ली से बेहतर जगह क्या हो सकती है।
दिल्ली में खरीदारी के लिए कई फेमस बाजार हैं जहां आपको कम दाम पर अच्छी और टिकाऊ चीजें मिल जाती हैं। आज हम आपको दिल्ली की कुछ बेस्ट शॉपिंग वाली जगहों के बारे में बताते हैं जहां से आप दिवाली के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।
लाजपत नगर
दिवाली पर खरीदारी करने के लिए लाजपत नगर (Lajpat Nagar) दिल्ली की बेस्ट बाजारों में से एक है। यहां पर आपको डिजाइनर और न्यू ट्रेंडी कपड़े आसानी से किफायती दाम पर मिल जाएंगे। यह बाजारा मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों की डुप्लीकेट कॉपी मिलने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यह कपड़े देखने में बिल्कुल असली लगेंगे। इसके साथ ही यहां कई ब्रांडेड शोरूम भी हैं जहां दिवाली पर कई ऑफर दिए जाते हैं।
भागीरथ पैलेस मार्केट
यह मशहूर बाजार चांदनी चौक की गलियों में मौजूद है। भागीरथ मार्किट (Bhagirath Palace Market) में दिवाली के त्योहार के लिए झालर व डेकोरेटिव लाइट्स का सामान खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको घर की सजावट का हर सामान सही दाम में आसानी से मिल जाता है। एलईडी लाइट जो अन्य दुकान में 300 से 500 रुपये में मिलेगी वो इस मार्केट में 100 से 150 रुपये में मिल जाएगी।
दरियागंज मार्केट
इस मार्केट में जाकर ज्वलेरी की खरीदारी की जा सकती है। दरियागंज मार्केट (Daryaganj Market) में लड़कियां और महिलाएं के लिए सुंदर ज्वेलरी मिलती है जो लड़कियां और महिलाएं के लुक को और निखार देती है। साथ ही यहां पर कपड़े और जरूरत का अन्य सामान भी सही दाम पर खरीदा जा सकता है।
दिल्ली हाट
दिल्ली हाट (Dilli Haat) में दिवाली की खरीदारी के लिए आपको जरूरत का सारा सामान वो भी सही दाम पर मिल जाएगा। यहां दिवाली के लिए सबसे सिंपल ऑफबीट एथनिक आउटफिट खरीदे जा सकते हैं। इस मार्केट में महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए कपड़े मिलते हैं। यहां रंगे हुए दीयों से लेकर रंगीन लैम्प तक और मिट्टी के बर्तनों से लेकर लक्ष्मीगणेश की मूर्तियां खरीद सकते हैं। साथ ही यहां घर के डेकोरेशन का सारा सामान भी मिलता है।
Delhi Market: बजट में खूबसूरत लहंगा और सूट खरीदने के लिए दिल्ली के इन मार्केट को करें एक्सप्लोर
पहाड़गंज मार्केट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market) में चमड़े का सामान के साथ सस्ते चांदी के गहने खरीदे जा सकते हैं। इस बाजार में दिवाली के लिए डिजाइन किए गए दीये, मिट्टी के बर्तन और सुगंधित मोमबत्तियां खरीदी जा सकती हैं। इसके यह मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए भी फेमस है।
Image Credit(@wp.com,cloudinary)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।