Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ban on Crackers : हरियाणा में पटाखे बनाने व बेचने के संग चलाने पर लगी रोक, चला सकेंगे केवल ग्रीन पटाखे

    Ban on Crackers हरियाणा राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने राज्‍य में पटाखों पर रोक लगा दी है। राज्‍य में पटाखे बनाने बेेचने और इसे चलाने पर रोक लगा दी गई है। केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Sunil kumar jhaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में पटाखे बनाने , बेेचने और चलाने पर रोक लगा दी गई है। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, चंडीगढ़। Ban On Crackers : हरियाणा में लोग इस बार दीपावली पर पटाखे नहीं चला सकेंगे। राज्‍य में पटाखों पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश में पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। राज्‍य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह फैसला लिया। लोग केवल ग्रीन  पटाखे चला सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     हरियाणा राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया आदेश   

    हरियाणा राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है कि दीपावली पर पटाखों के कारण प्रदूषण का स्‍तर खतरनाक हो जाता है। बोर्ड ने केवल ग्रीन पटाखे चलाने की छूट दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेशों को आधार बनाते हुए लगाया है।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिला उपायुक्‍तों को पत्र लिखा

    इस संबंध में बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है और  इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने अपने पत्र में कहा है कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि प्रदूषण स्वास्थ्यपर बुरा प्रभाव डाल रहा है। अब यह भयानक स्थिति पैदा कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: एक्सप्रेस-वे की जद में आईं छह दुकानें, टूटने से बचाने को निकाली तरकीब, हो रहीं शिफ्ट

    हरियाणा राज्‍य प्रदूाण बोर्ड ने कहा है कि इसी प्रकार,समय-समय पर एनजीटी बढ़ते प्रदूषण को लेकर आदेश जारी कर करता रहा है। बोर्ड ने कहा है कि अक्तूबर से जनवरी माह में प्रदेश में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसलिए जनता की भलाई में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

    पटाखा कारोबारियों को लगा बड़ा झटका

    राज्‍य में पटाखे पर पाबंदी से इसके कारोबार में लगे लोगों को बड़ा झटका लगा है।  लेकिन, इसके साथ ही इस आदेश को ठीक तरीके से लागू कराना बड़ी चुनौती होगी। पहले भी इस तरह की पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन दीपावली की रात राज्‍य में अधिकतर जगहोंंपर पटाखे जलाए जाने के मामले सामने आए।