Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगेतर ने युवती के घर से की डेढ़ करोड़ के जेवरों की चोरी; पिता से मिल दिल्ली और उत्तराखंड में ली प्रॉपर्टी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक मंगेतर ने शादी तय होने के बाद युवती के घर से लाखों के गहने चुरा लिए। जांच में पता चला कि उसने अपराध की कमाई से संपत्ति बनाई। युवती ने पहले शिकायत की थी लेकिन सबूत न मिलने पर मामला शांत हो गया था। बाद में सोने की ईंट बदलने पर शक गहराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    आभूषण व्यवसायी नितेश वर्मा कृष्णा नगर की साउथ अनारकली का रहने वाला है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिला के देशबंधु गुप्ता रोड थानाक्षेत्र में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी का रिश्ता तय होने के बाद घर आने-जाने के क्रम में मंगेतर ने पहले युवती के घर से धीरे-धीरे लाखों के आभूषणों को गायब कर दिए। जांच में पता चला कि अपराध की आय से उसने देहरादून में 42 लाख रुपये में प्लाॅट खरीदा। 70 से 80 लाख रुपये अपने माता-पिता को दिए (जिन्होंने बाद में देहरादून, उत्तराखंड और दिल्ली में प्लाॅट खरीदे), हरिद्वार, मसूरी में संपत्ति अर्जित की और मसूरी व केरल में लक्जरी होटलों में ठहरने पर पैसा खर्च किया। पुलिस अब उक्त प्राॅपर्टीज को सीज करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की ईंट ने खोला राज

    घर से जेवर गायब होने का शक होने पर युवती ने थाने में शिकायत करने पर साक्ष्य न मिलने व मंगेतर द्वारा चोरी में अपनी संलिप्तता से इन्कार करने पर मामला शांत हो गया। कुछ समय बाद शादी के खर्चे के लिए मंगेतर को पुश्तैनी सोने की ईंट सौंपने पर जब उसने कुछ समय बाद उसे भी अपने घर में रखकर नकली सोने की ईंट बनवा कर युवती को लौटा दिया तब दोबारा मामला थाना पहुंचा।

    पुलिस ने जब दूसरी बार सख्ती से पूछताछ की तब उसने असली सोने की ईंट बदलने व पहले भी आभूषण चोरी करने में अपनी संलिप्तता की बात कुबूल कर ली। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगेतर नितेश वर्मा को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

    प्राॅपर्टी से बेदखल करवा लिया

    डीसीपी मध्य जिला निधिन वाल्सन के मुताबिक नितेश वर्मा, साउथ अनारकली, कृष्णा नगर का रहने वाला है। वह आभूषण व्यवसायी है। चोरी से पहले नितेश ने अपने पिता के साथ साजिश रच खुद को कोर्ट में हलफनामा दाखिल करवा प्राॅपर्टी से बेदखल करवा लिया।

    फिर चोरी किए गए आभूषणों को पिता को सौंप दिया ताकि पुलिस उसे बरामद न कर पाए। बाप-बेटे की जुगलबंदी से इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस बाप के बारे में साक्ष्य जुटा रही है। दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में तीन लाशें मिलने से फैली सनसनी, पुलिस तीनों की नहीं कर सकी शिनाख्त

    तब नहीं सुलझ सका मामला

    29 जुलाई 2025 को एक युवती ने अपने मंगेतर, नितेश वर्मा के खिलाफ डीबीजी रोड थाने में शिकायत कर बताया कि फरवरी 2024 में उनकी सगाई के बाद अगस्त 2024 में उनके घर से सोने और चांदी की कई वस्तुएं गायब हो गईं, जिनमें तीन सोने के सेट, चार हीरे के सेट, अंगूठियां, चूड़ियां, एक कड़ा और कई सोने-चांदी के सिक्के शामिल थे। उस समय, नितेश पर संदेह हुआ, लेकिन कोई ठोस सबूत सामने न आने पर उसने संलिप्तता से इनकार कर दिया, जिससे मामला अनसुलझा रह गया।

    दोबारा थाने में शिकायत कर दी

    युवती के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह भाई के साथ रहती है। नितेश का रिश्ता तय होने से पहले से युवती के घर आना-जाना था। बीते 20 जुलाई को युवती ने नितेश को शादी के खर्च के लिए एक किलो पुश्तैनी सोने की ईंट सौंपी, जिसे कुछ समय बाद उसने युवती को यह कहकर लौटा दिया कि ईंट नकली है। इस पर युवती को नितेश पर शक गहरा गया और उसने दोबारा थाने में शिकायत कर दी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से चोरी हुआ ट्रक गुरुग्राम में इस हालत में मिला, जांच में जुटी पुलिस

    मोबाइल ऑफ कर हो गया फरार

    इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तब नितेश ने स्वीकार किया कि उसने असली सोने की ईंट को नकली ईंट से बदल दिया था और उसके घर में हुई चोरियों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। जब युवती ने पुलिस कार्रवाई करने की धमकी दी तब उसने उसे आश्वासन दिया कि वह एक हफ्ते के भीतर सोने की ईंट और आभूषणों के बराबर की रकम लौटा देगा, लेकिन इसके बजाय वह सोना लेकर फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर कर भूमिगत हो गया।

    ईंट को टुकड़ों में कई जगहों पर बेचा

    अपराध की गंभीरता को देखते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस टीम ने जांच नितेश वर्मा को कौशांबी, गाजियाबाद के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ईंट को छोटे टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर बेचा था।

    यह भी पढ़ें- एक लाख मोबाइल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल-बांग्लादेश में बेचते थे NCR से चोरी फोन

    comedy show banner
    comedy show banner