दिल्ली में तीन लाशें मिलने से फैली सनसनी, पुलिस तीनों की नहीं कर सकी शिनाख्त
बाहरी दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी जिले और रोहिणी जिले में दो पुरुषों और एक महिला के शव मिले हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के लिए जांच कर रही है। जहांगीरपुरी प्रेम नगर और राजन बाबू टीबी अस्पताल में ये शव पाए गए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में उत्तरी-पश्चिमी जिले में दो शख्स और रोहिणी जिला में एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि तीनों मृतकों के पास शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की उनकी पहचान हो सके।
वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस शवों की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों के अलावा अन्य पुलिस थानों से पता कर रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शवों के मिलने के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला के जहांगीरपुरी स्थित विक्रम बत्रा फ्लाइओवर चौक के पास दो सितंबर को 55 वर्षीय शख्स का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव पर चोट के निशान नहीं है। मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात भी नहीं मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरी तरफ दो नवंबर को रोहिणी जिला के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित भाग्य विहार, मदनपुर डबास के पास खाली पड़ी जमीन पर सड़ी-गली हालत में एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना क्राइम टीम को दी।
सूचना पर पहुंची क्राइम टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव मिलने के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटा रही है।
बताया गया कि 31 अगस्त को उत्तरी-पश्चिमी जिला के मुखर्जी नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि राजन बाबू टीबी अस्पताल में कोई 38 वर्षीय शख्स को लेकर आया था, जिसकी मौत हो चुकी है।
अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस अब इन तीनों शवों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। साथ में यह भी पता लगा रही है कि आखिर ये सभी इन जगहों तक कैसे पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।