Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम से मिलेगा छुटकारा, ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया खास प्लान

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। डीएमई पर आईपेम कॉलेज के पास लेन बढ़ाई जाएगी लालकुआं पर लेफ्ट फ्री को चौड़ा किया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक बूथ भी बनाए जाएंगे। रक्षाबंधन पर लगे जाम के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बॉटलनेक वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया है ताकि शहर में यातायात सुचारू रहे।

    Hero Image
    गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक्सप्रेसवे, हाईवे और शहर के अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम को दूर करने के लिए यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। दैनिक जागरण ने बाटलनेक से लग रहा जाम अभियान के तहत प्रमुख स्थानों पर लगने वाले बाटलनेक जाम को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि डीएमई पर आइपीईएम कालेज के सामने बने प्रवेश और निकास प्वाइंट पर मौजूदा एक लेन को बढ़ाकर दो लेन करने की दिशा में एनएचएआइ काम शुरू कराएगा। जबकि शहर के अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ अतिरिक्त यातायातकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

    रक्षाबंधन पर सड़कों वाहनों का दबाव बढ़ने से लगातार दो दिन तक शहर में जाम से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा था। इसके अतिरिक्त रोजाना डीएमई पर आइपीईएम निकास प्वाइंट पर बाटलनेक जाम लगता है।

    यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता का एक और बड़ा तोहफा, नई दिल्ली की पहचान बनेगा ये घंटाघर; जानिए क्या होंगी खूबियां

    राजनगर एक्सटेंशन में रिवर हाइट गोलचक्कर एवं उसके आसपास, एबीईएस कॉलेज से शाहबेरी जाने वाला मार्ग, मेरठ तिराहे पर शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास जाम से रोजाना वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। इस स्थान पर रोजाना सुबह और शाम को व्यस्त समय में बाटलनेक जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बाटलनेक जाम के स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाकर जाम दूर किया जाएगा।

    लालकुआं पुलिस चौकी के पास लेफ्ट फ्री चौड़ा किया जाएगा

    लालकुआं पर हापुड़ से आकर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले लूप पर लालकुआं पुलिस चौकी के पास लेफ्ट फ्री को चौड़ा करने की मांग की गई है। लालकुआं पर जीटी रोड पर डिवाइडर की चौड़ाई कम करने के लिए यातायात पुलिस ने एचएचएआइ को पत्र लिखकर मांग की है।

    इन स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट ट्रैफिक बूथ

    शहर में नागपुर की तर्ज पर ट्रैफिक पुलिस एनएचएआइ के सहयोग से स्मार्ट ट्रैफिक बूथ तैयार कराएगा। इन्हें यूपी गेट, गौर ग्रीन कट, नाेएडा सेक्टर-62 एवं माडल टाउन, छिजारसी पर दोनों तरफ, विजयनगर और तिगरी टी प्वाइंट, आइपीईएम प्रवेश एवं निकास प्वाइंट, एबीईएस डीएमई प्रवेश प्वाइंट, एबीईएस लेफ्ट टर्न, लालकुआं पुल के नीचे, डीएमई टोल-1 निकास, डासना डीएमई प्रवेश प्वाइंट, पुलिस आफिस, हापुड़ चुंगी, चौधरी मोड़ और रोटरी गोलचक्कर पर स्मार्ट बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथ पर एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में आवारा कुत्तों तो मुंबई में कबूतरों पर विवाद... अदालत के फैसले का पशु अधिकार कार्यकर्ता क्यों कर रहे विरोध?

    डीएमई के आइपीईएम निकास प्वाइंट पर एनएचएआइ एक लेन को दो लेन का करने का काम शुरू कराएगा। लालकुआं पर बुलंदशहर की तरफ लेफ्ट फ्री को चौड़ा करने के लिए पत्र लिखा गया है और बाटलनेक जाम वाले स्थानों पर अतिरिक्त यातायातकर्मी लगाकर ट्रैफिक सुचाूर करा रहे हैं। - सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक