अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन नाक के ऑपरेशन के लिए AIIMS में भर्ती, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन अभी नहीं हुआ है और चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें वापस तिहाड़ लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन से पहले ऑब्जर्वेशन की प्रक्रिया के तहत यह भर्ती हुआ है। आगे विस्तार से जानिए पूरा अपडेट क्या है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल अधिकारी ने बताया कि इसकी नाक का ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन अभी नहीं हुआ है। ऑपरेशन के बाद चिकित्सक परामर्श के बाद वापस इसे तिहाड़ लाया जाएगा।
फिलहाल एम्स में ऑपरेशन से पहले ऑब्जर्वेशन की प्रक्रिया के तहत यह भर्ती है। बताया गया कि तिहाड़ से छोटा राजन को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की कड़ी सुरक्षा में बृहस्पतिवार को भी एम्स भेजा गया।
यह भी पढे़ं- बेडरूम में 10 वर्षीय बेटे को ले गई, दरवाजा बंद किया और चार्जर से गला घोंट दिया, मां ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?
जेल प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशन के लिए जरूरी तमाम जांच की रिपोर्ट के बाद चिकित्सक यह तय करेंगे कि उसका ऑपरेशन कब होना है। ऑपरेशन के बाद जब चिकित्सकों को लगेगा कि अब इसे जेल भेजा जा सकता है, तब उसे वापस जेल लाया जाएगा।
छोटा राजन गैंग का सदस्य गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने हाल ही में छोटा राजन गैंग के सदस्य को गिरफ्तार में सफलता हासिल की थी। पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया था। वह हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। 2008 में जमानत पर रिहा होने के बाद से वह फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें- बावड़ी की दीवार पर बने घर पर चला बुलडोजर, मकान मालिक बोला- एक घंटे पहले ही दिया नोटिस... परिवार में मची रही चीख पुकार
बता दें कि बीते अक्टूबर में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 2001 के जया शेट्टी हत्याकांड में जमानत दे दी थी। इससे पहले उसे इस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
यह भी पढे़ं- Delhi Weather: करीब चार घंटे तक कोहरे के आगोश में रही दिल्ली, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी
बताया गया कि जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की अगुवाई वाली खंडपीठ ने जमानत राशि एक लाख रुपये तय की थी।
यह भी पढे़ं- 'मैं भी आम इंसान हूं, भगवान नहीं; मुझसे भी गलतियां हुईं' सोशल मीडिया की ताकत को लेकर क्या बोले PM मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।