Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावड़ी की दीवार पर बने घर पर चला बुलडोजर, मकान मालिक बोला- एक घंटे पहले ही दिया नोटिस... परिवार में मची रही चीख पुकार

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 09:39 PM (IST)

    बावड़ी की खोदाई प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई तेज कर दी। तहसील और नगर पालिका की टीम ने उस मकान को तोड़ना शुरू किया जिसकी दीवार बावड़ी के ऊपर बनी थी। मकान स्वामी युसुफ ने बताया कि नोटिस मिलने के एक घंटे बाद ही तोड़फोड़ शुरू हो गई। जिलाधिकारी ने बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाने और 400 वर्ग मीटर एरिया को संरक्षित करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर शुरू हुआ निर्माण कार्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। शहर में चल रहा बावड़ी की खोदाई का काम एक सप्ताह से बंद होने के बाद शुक्रवार को तहसील प्रशासन के साथ ही नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस मकान को तोड़ना शुरू कर दिया, जिसके नीचे बावड़ी की दीवार मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान मालिक ने आनन फानन में अपने मकान का सामान समेटा। देर रात तक तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही। मौके पर पहुंचे डीएम ने बावड़ी के दोनों ओर की सड़क भी अंदर लेते हुए दीवार खड़ी कर उस पर टिनशेड डाले जाने के आदेश ईओ को दिए हैं। इससे पहले बावड़ी की दीवार के सहारे बनाई जा रही दीवारों को हटवा दिया गया है।

    21 दिसंबर को शुरू हुई थी खोदाई

    बीती 21 दिसंबर को एक शिकायत पर जिला प्रशासन ने शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में खाली पड़े एक प्लाट की खाेदाई शुरू कराई थी। यहां स्थित बावड़ी की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह से ध्वस्त कर बावड़ी को जमींदोज कर दिया गया था। अभिलेखों के अनुसार 400 वर्ग मीटर में बनी बावड़ी के ऊपर केवल 210 वर्ग मीटर का प्लाट ही खाली पड़ा था।

    जब प्लाट को खोदा गया तो इसका अस्तित्व सामने आया। इसमें लगातार खोदाई का कार्य चल रहा था, लेकिन गैस निकलने की आशंका में एक सप्ताह पूर्व खोदाई का काम बंद करा दिया गया था। मुरादाबाद से पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम ने जांच के बाद स्पष्ट किया था कि बावड़ी में किसी भी तरह की कोई गैस नहीं पाई गई।

    चंदौसी बावड़ी की वह दीवार जिसके ऊपर बना मकान को गिराने की कार्यवाही की शुरू की गई। जागरण 

    शुक्रवार को एसडीएम निधि पटेल, के साथ तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह, पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बावड़ी की दीवार के ऊपर बने मकान की दूसरी मंजिल पर लेबर को भेजकर दीवार तुड़वाना शुरू कर दी। इसको लेकर मकान में चीख पुकार मच गई और मकान को खाली किया जाने लगा।

    इसके बाद मौके पर जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैसिया भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि नक्शे के मुताबिक बावड़ी का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर में है, इसलिए इसके दोनों ओर की सड़कों को भी बावड़ी में शामिल करते हुए दीवारे खड़ीं कराई जाएं। इसके साथ ही दो मंजिला मकान के नीचे जहां तक बावड़ी की दीवार हो वहां तक इसे तोड़ा जाए। देर रात तक तहसील व पालिका प्रशासन की मौजूदगी में तोड़फोड़ का काम चलता रहा।

    नोटिस देने के एक घंटे बाद ही मकान तोड़ने पहुंच गई टीम

    बावड़ी की दीवार के ऊपर बने मकान को तोड़ने से महज एक घंटा पहले ही नोटिस चस्पा किया गया था। मकान स्वामी युसुफ ने बताया कि यह मकान उसकी पत्नी गुलनाज के नाम है। पालिका प्रशासन की ओर से शाम को पांच बजे मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था।

    इसके एक घंटे बाद ही बुलडोजर लेकर पालिका व तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्हें सामान निकालने का मौका भी नहीं दिया गया। ऊपर से लेबर ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इधर मौके पर पहुंचे डीएम का कहना था कि एक नोटिस पहले भी दिया जा चुका है, लेकिन मकान खाली नहीं किया गया था।

    बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए भेजा पत्र

    जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके वास्तविक स्वरूप को सामने लाने के साथ ही सुंदरीकरण कराए जाने के लिए पर्यटन विभाग के एक्सपर्ट को पत्र लिखा गया है।

    उन्होंने बताया कि बावड़ी में पानी अंदर न जाने पाए इसके लिए चारों ओर से दीवार खड़ी कराकर टिनशेड डलवाने के आदेश पालिका के ईओ को दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बावड़ी का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर में इसलिए इतने ही एरिया को कवर्ड कराया जाएगा। कह कि जिनका मकान टूट रहा है उन्हें पीएम आवास योजना के तहत एक आवास दिया जाएगा।