फरीदाबाद में पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने युवक को अगवा कर तोड़े हाथ-पैर, एक साल पहले ही माफी मांग किया था समझौता
फरीदाबाद के सारन थानाक्षेत्र में एक युवक पर पड़ोसी ने हमला किया जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। पिछले साल भी दोनों में झगड़ा हुआ था पर समझौता हो गया था। शिकायतकर्ता आकाश के अनुसार मोनू नामक पड़ोसी प्रवासी बोलकर दबाने की कोशिश करता है। मोनू ने साथियों के साथ मिलकर आकाश को अगवा कर घर में पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सारन थानाक्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर उसके पड़ोसी ने ही हमला कर दिया। आरोपितों ने युवक के हाथ और पैर तोड़ दिए। दोनों के बीच पिछले साल भी झगड़ा हुआ था लेकिन उस वक्त दोनों में समझौता हाे गया था। मगर एक पक्ष समझौता होने के बावजूद भी मन में रंजिश पाले हुए था। मंगलवार को आरोपित युवक को पहले तो अपने घर ले गए। इसके बाद उसको बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपितों की तलाश की जा रही है।
क्या है दोनों के बीच दुश्मनी का मामला?
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंगला रोड सुंदर कॉलोनी में रहने वाले आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में माेनू नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है।
मोनू आए दिन उनसे किसी न किसी बात को लेकर उलझता रहता है। वहीं, उनको प्रवासी बोलकर दबाने का प्रयास करता है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में मतांतरण मामले में मुख्य आरोपित आमिर की बहन नेहा खान गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर भेजी गई
सीएम विंडो पर की थी शिकायत
पिछले साल मोनू के परिवार से पीड़ित के परिवार का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष से सीएम विंडो पर शिकायत लगाई थी।
हालांकि, माफी मांगने के बाद उन्होंने सीएम विंडो से शिकायत वापस ले ली। मोनू अपने मन में शिकायत करने को लेकर रंजिश पालकर बैठा था।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में सलमान खान ने गाय को बेरहमी से पीटा, सींग तोड़ी; पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बीच रास्ते से किया अगवा
मंगलवार रात को आकाश अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपित माेनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको अगवा कर लिया।
फिर अपने घर ले जाकर परिवार वालों के साथ मिलकर आकाश को बुरी तरीके से पीटा। माेनू को इतने बुरी तरीके से पीटा गया कि उसके हाथ और पैर तोड़ दिए।
आकाश का कहना है कि आरोपित आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: अपनी ही पत्नी को कर लिया किडनैप, पुलिस ने दबोचा तो बताई खास वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।