फरीदाबाद में मतांतरण मामले में मुख्य आरोपित आमिर की बहन नेहा खान गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर भेजी गई
फरीदाबाद पुलिस ने छांगुर द्वारा मतांतरण मामले में मुख्य आरोपी आमिर हुसैन की बहन नेहा खान को गिरफ्तार किया। नेहा पर युवती को आमिर से मिलवाने और मतांतरण की साजिश में शामिल होने का आरोप है। आमिर ने छांगुर से निजामुद्दीन दरगाह पर मिलने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। छांगुर द्वारा मतांतरण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित आमिर हुसैन की बहन नेहा खान को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। नेहा खान ने ही नवयुवती की मुलाकात आमिर हुसैन के साथ करवाई थी।
यह भी बताया जा रहा है कि वही मतांतरण से लेकर दुष्कर्म तक की पूरी साजिश में शामिल थी। इसके साथ आमिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह छांगुर से निजामुद्दीन की दरगाह पर पहली बार मिला था। उसको वह पहले से नहीं जानता था। पुलिस के अनुसार अभी तक की पूछताछ में किसी और लड़की के मतांतरण का मामला सामने नहीं आया है।
पुलिस इस मामले में यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार छांगुर से भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि पांच दिन के रिमांड के बाद आमिर हुसैन से क्या जानकारी निकलकर सामने आती है। इसके बाद ही यह तय होगा। इधर पुलिस ने नेहा को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए नेहा को भी दो दिन की रिमांड पर लिया है।
थाना मुजेसर के अंतर्गत एक कालोनी में रहने वाली नवयुवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2023 में वह संजय कालोनी में रहती थे जो उसकी मुलाकात एक युवती नेहा खान से हुई थी। उस दौरान उसकी उम्र 16 साल थी। नेहा खान ने उसकी दोस्ती अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। इसके बाद आमिर और आमिर का परिवार उसे घुमाने के लिए दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर ले गए।
वहां पर उसे एक मौलाना से मिलवाया। उसका नाम छांगुर था। नेहा ने छांगुर को बताया कि यह हमारे भाई की होने वाली बीवी है। मौलाना ने पूछा यह हिंदू है या मुसलमान। तब आमिर ने बोला यह हिंदू है। मौलाना ने बोला इसके साथ-साथ तुम भी जन्नत नसीब करोगे, पर पहले तुम इसका मतांतरण करा दो, फिर निकाह कर सकते हो। मौलाना ने उसे ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो।
उसके बाद जून (2023) में आमिर उसे गौंछी में रहने वाली अपनी भाभी सबीना के घर पर लेकर गया था। वहां उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई। इसी के बल पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। मामले की जानकारी स्वजन को लगी तो उन्होंने मुजेसर थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने तब आरोपित आमिर को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद 22 अक्टूबर 2024 को एक पुलिसकर्मी नवाब खान की भी इसमें मिलीभगत सामने आई। नवाब खान और नेहा ने नवयुवती को धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए थे, जिसके आधार पर 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई। तब तक नवयुवती अपने स्वजन के पास चली गई थी।
जमानत पर आने के बाद आमिर फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। इस मामले की शिकायत मुजेसर थाने में दी, तो पुलिस ने फिर से मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में शुक्रवार को आरोपित आमिर हुसैन को गिरफ्तार किया और अब उसकी बहन नेहा खान को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने नेहा खान को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।
एसीपी(मुख्यालय) महेश श्योराण के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि छांगुर की पूरे मामले में कितनी भूमिका है। मामले में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।