फरीदाबाद में सलमान खान ने गाय को बेरहमी से पीटा, सींग तोड़ी; पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
फरीदाबाद में सावन के महीने में एक युवक द्वारा गाय के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। डबुआ थाना क्षेत्र में सलमान खान नामक युवक ने गाय को बेरहमी से पीटा और उसकी सींग भी तोड़ दी। पड़ोसी हरि सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सावन के पावन माह में गाय के साथ क्रूरता करने का एक मामला सामने आया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के डबुआ थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने न सिर्फ एक गाय को बेरहमी से पीटा बल्कि उसकी सींग भी तोड़ दी। गाय के साथ ऐसी कायराना हरक़त करने वाले का नाम सलमान खान है।
पड़ोसी ने दर्ज कराई शिकायत
डबुआ कॉलोनी निवासी हरि सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। अपनी शिकायत में हरि सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला सलमान खान नामक युवक अपने घर के बाहर सड़क पर बैठी गाय को हटाने की कोशिश कर रहा था। जब गाय नहीं हटी तो उसने डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। वह यहीं नहीं रुका। देखते ही देखते वह गाय की बुरी तरह से पिटाई करने लगा।
यह भी पढ़ें- गोवंश गोद लीजिए, आय बढ़ाइए! योगी सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलते ही डबुआ थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने आरोपी सलमान खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी फरार है। अब उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।