Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: अपनी ही पत्नी को कर लिया किडनैप, पुलिस ने दबोचा तो बताई खास वजह

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:12 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एक मामला सामने आया जिसमे पुलिस ने पत्नी का अपहरण करने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी लखन ने बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हथियार दिखाकर पत्नी का अपहरण किया था। पुलिस ने उसे होडल से गिरफ्तार किया और हथियार बरामद किए। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है।

    Hero Image
    पत्नी का अपहरण करने वाला पति गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेंट्रल थाना क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां अपनी पत्नी को अगवा करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित लखन ने बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हथियार के बल पर अपनी पत्नी को अगवा कर लिया था। सुभाष कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से उसकी बेटी को हथियार के बल पर अगवा कर लिया गया था। जिस पर थाना सेंट्रल ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

    पुलिस ने आरोपित पति लखन को होडल से गिरफ्तार करके देसी कट्टा और वाहन बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला और आरोपित पति-पत्नी हैं, जिनका आपस में विवाद चल रहा है।

    दोनों अलग-अलग रह रहे थे और कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा है। आरोपित पत्नी को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन पत्नी ने कोर्ट में तलाक का केस डाला हुआ है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner