Cyber Crime : पुलिस ने जीजा-साला की जोड़ी को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश का देते थे झांसा
फरीदाबाद में पुलिस ने जीजा-साला की जोड़ी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने रुपये के लालच में एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए कहा गया था और तीन से चार महीने में पैसे दोगुने करने का वादा किया गया था। पुलिस ने पहले जीजा को गिरफ्तार किया और अब साले को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। रुपये के लालच में ठग बने जीजा और साला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले जीजा पुलिस की गिरफ्त में आया था। उसके बाद अब आरोपित साला भी धर दबोचा गया है। सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपित साले को इंदौर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में जीजा की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी। आरोपित अनिकेत चौधरी को पुलिस ने इंदौर के नागिन नगर मेन रोड से गिरफ्तार किया है।
खुद से ठगी का हुआ अहसास
सेंट्रल थाने में आइपी काॅलोनी के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके पास अनजान नंबर से काॅल आया। काॅल करने वाले व्यक्ति ने एलएसवी मैनेजमेंट सर्विसेज ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने को कहा।
यह भी पढ़ें- आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के आरोपित चचेरे भाई को नहीं मिली जमानत, पीठ ने कहा- तोड़ा है विश्वास
ठग ने भरोसा दिलाया कि तीन से चार माह में उसके रुपये दोगुने हो जाएंगे। लालच में आकर सुरेंद्र ने 11 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपितों ने शिकायतकर्ता के काॅल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। खुद से ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी।
अनिकेत को काेर्ट में पेश किया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में पहले विजय को गिरफ्तार किया था। विजय से उसके साले अनिकेत ने खाता लेकर ठगों को दिया था। फिर पुलिस ने अब अनिकेत को भी इंदौर के नागिन नगर मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया। खाते में ठगी के 50 हजार रुपये आए थे। आरोपित बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। अनिकेत को काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।