छतरपुर में उधार दिये 10 हजार रुपये वापस न मिलने पर की गई थी हत्या, हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ किए थे कई वार
दिल्ली के छतरपुर में एक फार्महाउस में घरेलू सहायक सीताराम की हत्या कर दी गई। चालक चंदर प्रकाश ने सीताराम से 10 हजार रुपये मांगे थे लेकिन इनकार करने पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। महरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में काम करने वाले घरेलू सहायक सीता राम की हत्या उधार पैसे न देने पर की गई थी। फार्म हाउस में ही चालक का काम करने वाले चन्दर प्रकाश ने सीता राम से 10 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपित ने उसके सिर में हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपित को पालम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बदरपुर में युवक के सिर में मारी गोली, गुरुग्राम के गौतम पर फायरिंग करने में दो गिरफ्तार
फार्म हाउस के दरवाजे थे खुले
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 26 जुलाई को छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में कार्यरत घरेलू सहायक सीताराम के लापता होने की शिकायत मिली थी। वहां काम करने वाले कर्मचारी सुबह जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फार्म हाउस के दरवाजे खुले हुए हैं और सीता राम वहां नहीं था।
इस पर वहां काम करने वाले कमलेश उर्फ पलटू ने महरौली थाने में आकर सीता राम के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मूलरूप से गांव कानपुर, केके बाजार, राय बरेली निवासी सीता राम पिछले दस साल से वहां काम कर रहा था और वहीं रहता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल के शौचालय में सहपाठी से कुकर्म के आरोप में नाबालिग को पकड़ा, पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज
सेप्टिक टैंक के हालात देखकर शक हुआ
मौके पर पहुंची महरौली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। सीता राम के मोबाइल की डिटेल निकाली गई। उसकी आखिरी लोकेशन फार्म हाउस की ही आ रही थी। पुलिस की टीम फार्म हाउस में तलाशी अभियान चलाया तो टीम को एक कोने में मौजूद सेप्टिक टैंक के हालात देखकर शक हुआ।
उसको खोलकर देखा गया तो सीताराम का शव उसमें से बरामद हुआ। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने पिछले दो दिनों में जो-जो लोग फार्म हाउस पर आए थे, उनकी डिटेल ली। इस दौरान पता चला कि फार्म हाउस में काम करने वाला चालक चन्दर प्रकाश गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल के शौचालय में सहपाठी से कुकर्म के आरोप में नाबालिग को पकड़ा, पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज
पूछताछ में कुबूला गुनाह
पुलिस ने उसके स्वजन से संपर्क किया। इसके बाद उसका दूसरा नंबर लेकर उसकी लोकेशन ली गई तो वह पालम इलाके की मिली। पुलिस ने उसे पालम क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सीताराम से 10 हजार रुपये मांगे थे।
उसने रुपये देने से मना कर दिया, जिस पर उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपित उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पंतगांव का रहने वाला है और पिछले सात वर्षों से फार्म हाउस में ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।