दिल्ली के बदरपुर में युवक के सिर में मारी गोली, गुरुग्राम के गौतम पर फायरिंग करने में दो गिरफ्तार
बदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की घटना हुई है जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घायल युवक गुरुग्राम का रहने वाला गौतम सैनी है जिसकी उम्र 24 वर्ष है। पुलिस फायरिंग के कारणों की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के सिर में गोली मारने की घटना सामने आई है। युवक को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि घायल युवक गुरुग्राम के भोंडसी स्थित गढ़ी वाजिदपुर का रहने वाला है। उसका नाम गौतम सैनी है। उसकी आयु 24 वर्ष है। पुलिस फिलहाल फायरिंग के पीछे के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने 10 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, नौकरी का वादा करके झारखंड से लाई गई थीं किशोरियां
पुलिस को अपोलो अस्पताल से मिली सूचना
पुलिस की ओर से प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह छह बजे पीसीआर को सूचना मिलती है कि गोली लगने से एक युवक गंभीरावस्था में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही बदरपुर पुलिस में तैनात एसएचओ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हैं। उस समय गौतम बेहोश था। जांच में पता चला कि युवक के सिर में गोली मारी गई है। गौतम टैक्सी ड्राइवर है।
प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है। हालांकि, समय पर इलाज मिल जाने के कारण उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर के रहने वाले दो बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, CCTV की मदद से ड्राइवर की हो रही खोज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।