गोरखपुर के रहने वाले दो बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, CCTV की मदद से ड्राइवर की हो रही खोज
दिल्ली के प्रसाद नगर में ट्रक की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों आयुष और अनुभव की मौत हो गई। दोनों गोरखपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना सुबह करीब 620 बजे हुई जब ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर में शनिवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष और अनुभव के रूप में हुई है, दोनों यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रसाद नगर थाना पुलिस की टीम को शनिवार सुबह करीब 6:20 बजे घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान, पीसीआर को काॅल करने वाले ने बताया कि आयुष और अनुभव बाइक पर सवार थे, तभी पीछे से उनकी बाइक में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। काॅलर ने बताया कि वह ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देख पाया। दोनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।