Delhi Metro Speed: मात्र 16 मिनट में पूरा होगा नई दिल्ली से एयरपोर्ट का सफर, 110 की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो
Delhi Metro Speed- दिल्ली के एयरपोर्ट लाइन पर अब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो दौड़ेगी। DMRC के फैसले के बाद अब यात्री एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट मात्र 16 मिनट में पहुंच सकेंगे। इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने 22 मार्च 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे किया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली मेट्रो हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट लाइन पर एक बार फिर से मेट्रो की स्पीड को बढ़ाने का फैसला किया है। एयरपोर्ट लाइन पर अब मेट्रो 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। DMRC के इस फैसले के बाद यात्री एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट मात्र 16 मिनट में पहुंच सकेंगे।
110 की स्पीड से चलेगी मेट्रो
नई दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट होते हुए द्वारका सेक्टर-21 को जोड़ने वाली 23 किमी लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर के मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट लाइन पर 22 जून 2023 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
The operational speed of the Metro trains on the 23 KM-long Airport Express Line (AEL) connecting New Delhi to Dwarka Sec-21 via IGI Airport has now been increased from 100 KMPH to 110 KMPH from today onwards i.e. 22nd June 2023. To read more, visit https://t.co/EZFf8X5Fna pic.twitter.com/ez6Y7rWwUy
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 22, 2023
16 मिनट में पहुंचेंगे नई दिल्ली से एयरपोर्ट
इस फैसले से DMRC ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है। 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ भारत में सबसे तेज मेट्रो सिस्टम में से एक होने का DMRC को तमगा मिल गया। डीएमआरसी के इस फैसले के बाद अब यात्री नई दिल्ली से एयरपोर्ट (T-3) मात्र 16 मिनट में पहुंच जाएंगे।
120 की स्पीड करने का है प्लान
110 की स्पीड करने के बाद नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा का कुल समय लगभग 20 मिनट होगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में मेट्रो की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे करने से पूरे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक की दूरी मात्र 19 मिनट तय की जाएगी।
90 से बढ़ाकर की गई थी 100 की स्पीड
बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने 22 मार्च, 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे किया था। 22 मार्च से पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।