Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: बीयर के पैसे नहीं दिए तो युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से वार, तीनों आरोपित फरार

    By Nikhil PathakEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 12:39 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में तीन लड़कों को बीयर के लिए पैसे देने से मना करना युवक पर भारी पड़ गया। युवक से तीनों लड़कों ने बीयर पीने के लिए पैस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पैसे न होने की बात सुनकर लड़कों ने युवक की पिटाई की और चाकू मार दिया। सांकेतिक तस्वीर

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। नंद नगरी इलाके में तीन लड़कों को बीयर के लिए पैसे देने से मना करना युवक पर भारी पड़ गया। युवक से तीनों लड़कों ने बीयर पीने के लिए पैसे मांगे थे। पैसे न होने की बात सुनकर लड़कों ने युवक की पिटाई की और चाकू मार दिया।

    पुलिस ने किया केस दर्ज

    घायल युवक को स्वजन ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों आरोपित स्वजन को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी की है।

    सुंदर नगरी निवासी कमल कुमार पेपर रोल बनाने का काम करते हैं। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे खड्डे वाली धर्मशाला के पास किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में उन्हें वसीम, नाटू और शाहनवाज नामक लड़के मिले। तीनों ने कमल को रोक कर बीयर के लिए पैसे मांगे। उन्होंने पैसे होने से मना कर दिया।

    कमर पर किया वार

    इस बात पर शाहनवाज ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और नाटू ने थप्पड़ मार दिया। तभी वसीम ने चाकू निकाल कर कमर पर वार कर दिया। तीनों आरोपित धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    रिपोर्ट इनपुट- निखिल पाठक