Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनैपिंग का बनाया था सटीक प्लान मगर एक गलती ने पकड़वाया, जामा मस्जिद इलाके से नाबालिग बरामद

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी सुभान को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को निजामुद्दीन बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सुराग मिला था कि आरोपी ने मनी ट्रांसफर के जरिए पैसे मंगवाए थे जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे धर दबोचा।

    Hero Image
    मनी ट्रांसफर से पकड़ा गया अपहरणकर्ता, नाबालिग बरामद

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जामा मस्जिद इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपित को पुलिस टीम ने 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। आरोपित ने अपने घर से 200 रुपये मनी ट्रांसफर के जरिये मंगवाए था, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान यूपी लखीमपुर खीरी के सुभान के रूप में हुई है। वह दरियागंज इलाके में रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब अपहरण का मामला हुआ दर्ज 

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 28 जुलाई को जामा मस्जिद थाने में एक युवती द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी छोटी बहन, जो उनके साथ उर्दू बाजार स्थित जगत सिनेमा के पास रहती है। वह मीना बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। तब अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष आदेश प्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मणिपुर के दो छात्रों पर चाकू से हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया; एक नाबालिग भी पकड़ा गया

    लखीमपुर तक गई पुलिस

    कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों के सीडीआर का विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित सुभान दरियागंज इलाके का आवारागर्द है। 31 जुलाई को टीम उसके मूल निवास लखीमपुर खीरी पहुंची, लेकिन वहां नहीं मिला।

    200 रुपये के मनी ट्रांसपर ने पकड़वाया

    उसके स्वजनों ने बताया कि सुभान ने हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक मनी ट्रांसफर दुकान से 200 रुपये मंगवाए थे। पुलिस टीम मनी ट्रांसफर दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने बताया कि 28 जुलाई को सुभान और नाबालिग 200 रुपए लेने आए थे, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से निजामुद्दीन बस स्टाप से आरोपित को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- करीबी रिश्तेदार ही युवती को गंदा काम न करने पर कर रहा था ब्लैकमेल, भाई की शिकायत पर साइबर पुलिस ने धर दबोचा