करीबी रिश्तेदार ही युवती को गंदा काम न करने पर कर रहा था ब्लैकमेल, भाई की शिकायत पर साइबर पुलिस ने धर दबोचा
दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो एक युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा था। आरोपी प्रभात चौधरी उर्फ पीयूष युवती पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। ऐसा न करने पर उसने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। यौन इच्छा पूरी नहीं करने पर एक युवती के अश्लील फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने और उसे ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपित को उत्तरी-पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी प्रभात चौधरी उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक फोन बरामद किया है। पुलिस उसके अन्य साथियों और अन्य मामलों में संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
इंस्टाग्राम पर भेजी आपत्तीजनक तस्वीरें
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल में एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए बहन को परेशान करने की शिकायत दी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बहन की अश्लील फोटो और वीडियो भेजी है।
आरोपित उनकी बहन को उसके निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था और धमकी दे रहा था कि यदि उसकी यौन इच्छा पूरी नहीं की तो वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में चोरी-चुपके दोपहिया वालों से की जा रही थी ठगी, होंडा और टीवीएस के ऑटो पार्ट्स नाम पर हो रहा था खेल
टेक्नोलॉजी से तलाशा लोकेशन
भाई से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। निरीक्षक दिनेश दहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस ने लोकेशन के जरिए आरोपित के घर पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी करने के बाद प्रभात चौधरी को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया।
कई नामों से चला रहा था सोशल मीडिया अकाउंट्स
जांच में पता चला कि वह शिकायतकर्ता का करीबी रिश्तेदार है। शिकायतकर्ता की बहन की अश्लील सामग्री भेज रहा था क्योंकि उसकी मांगें पूरी नहीं हुई थी। अपनी पहचान और गतिविधियों को छिपाने के लिए वह कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह मोबाइल फोन बंद रखता था और व्यू वन्स मोड में कंटेंट भेजता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।