Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चोरी-चुपके दोपहिया वालों से की जा रही थी ठगी, होंडा और टीवीएस के ऑटो पार्ट्स नाम पर हो रहा था खेल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करोल बाग और मदनपुर डबास में छापेमारी कर नकली ऑटो पार्ट्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। होंडा टीवीएस जैसे ब्रांडों के नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए। पांच आरोपी गिरफ्तार जिनमें मुख्य साजिशकर्ता शुभम पंजियार भी शामिल है। जब्त माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दो पहिया वाहनों के नकली आटो पार्ट्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करोल बाग और मदनपुर डबास में छापेमारी कर दोपहिया वाहनों के नकली आटो पार्ट्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से होंडा, टीवीएस और एएसके जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली स्पेयर पार्ट्स, इंजन आयल, पैकिंग सामग्री और ब्रांडिंग उपकरण बरामद किए गए हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामग्रियां जब्त

    उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, मेसर्स होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस और एएसके कंपनियों के कानूनी प्रतिनिधियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में और इंस्पेक्टर अजय गहलावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

    पहली छापेमारी 15 जुलाई को गांव मदनपुर डबास स्थित गोदाम पर की गई, जहां से बड़ी मात्रा में नकली इंजन आयल और पैकिंग सामग्री मिली। इसके बाद 25 जुलाई को करोल बाग की एक दुकान और मदनपुर डबास में छापेमारी करते हुए नकली स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामग्रियां जब्त की गईं।

    यह भी पढ़ें- लोनी में बनाए जा रहे थे टू व्हीलर के नकली ब्रेक-शू, गाजियाबाद पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी फैक्ट्री, एक आरोपित गिरफ्तार

    2020 से इस अवैध धंधे में शामिल

    गिरफ्तार आरोपितों में शुभम पंजियार प्रमुख मास्टरमाइंड है, जो 2020 से इस अवैध धंधे में शामिल था और उस पर पहले भी इसी तरह का केस थाना निहाल विहार में दर्ज है। उसने पूछताछ में अन्य साथियों के नाम बताए।

    इसके आधार पर हिमांशु कवात्रा (स्नातक), जो 2018 से इस रैकेट से जुड़ा था और करोल बाग से संचालन करता था, इसके बाद गिरोह में सक्रिय सहयोगी नवीन उर्फ दीपक तनेजा (शुभम का साला), नकली इंजन की बोतलें सप्लाई करने वाला रमाकांत चौरसिया, और नकली मास्टर पैकिंग सामग्री की आपूर्ति में शामिल श्याम नारायण को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कापीराइट अधिनियम की धारा 63 के तहत केस दर्ज किया है और गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली ऑटो पार्ट्स बेचने वाले 11 गिरफ्तार, असली की हूबहू कॉपी करते थे तैयार