लोनी में बनाए जा रहे थे टू व्हीलर के नकली ब्रेक-शू, गाजियाबाद पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी फैक्ट्री, एक आरोपित गिरफ्तार
लोनी पुलिस ने सेवाधाम कॉलोनी में नकली ब्रेक-शू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कंपनी एजेंट की शिकायत पर एक आरोपित मनोज शर्मा गिरफ्तार हुआ। मौके से 762 नकली ब्रेक-शू और उपकरण बरामद हुए। आरोपी अमित शर्मा और मनोज शर्मा कंपनी के नाम से नकली माल बेच रहे थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, लोनी: बार्डर थाना पुलिस ने सेवाधाम कालोनी में छापेमारी कर नकली ब्रेक-शू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
कंपनी के अधिकृत एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर मौके से सैकड़ो की संख्या में नकली ब्रेक शू व बनाने के उपकरण बरामद किया है।
एएसके ऑटोमेटिव लिमिटेड करोल बाग दिल्ली में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रविन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की सेवाधाम काॅलोनी में नकली ब्रेक शू बनाए जा रहे हैं।
दिल्ली बलराज नगर काॅलोनी में रहने वाले अमित शर्मा व मनोज शर्मा नकली ब्रेक-शू बनाकर बेचने का काम कर रहे थे। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि नकली ब्रेक-शू बनाने की शिकायत मिलने पर एक पुलिस टीम गठित की गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि कंपनी के नाम से टू- व्हीलर और थ्री व्हीलर के नकली ब्रेक-शू बनाए जा रहे हैं।
जहां से मनोज शर्मा नाम के एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। साथ ही 762 बरामद नकली ब्रेक-शू में से दो ब्रेक- शू जांच के भेज दिए हैं। मौके से बनाने के उपकरण भी मिले है। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस फरार आरोपित के भाई की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।