वाइपर के टुकड़े से खुला हत्या का राज... बुआ को मौत के घाट उतारकर सीढ़ियों से गिरने की कहानी सुना रहा था भतीजा
पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी मुंहबोली बुआ की वाइपर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपित जो महिला के साथ केयरटेकर का काम करता था ने घटना को छिपाने की कोशिश की लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। जाफरपुरकलां थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर भतीजे ने बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी।
शराब के नशे में भतीजे ने मुंहबोली बुआ को वाइपर से इतना पीटा कि उन्होंने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसे हत्या को छिपाने की कोशिश भी की।
पुलिस छानबीन में सच्चाई सामने आने के बाद उसने अपने अपराध कुबूल किया। पुलिस ने आरोपित को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
भतीजे के साथ केयर टेकर का काम करती थी बुआ
मनीष व सुमंती रावता मोड़ स्थित एक इमारत में केयरटेकर का काम करते थे। मकान मालिक अमेरिका में रहते हैं।
मनीष ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन काम करने के बाद उसने झारखंड के सिमडेगा में रहने वाली अपनी बुआ को यहां काम के लिए बुला लिया। दाेनों यहां साथ रहने लगे।
पांच अगस्त की घटना, बुआ को पीटकर सो गया
पांच अगस्त की रात में शराब के नशे में धुत मनीष ने सुमंती को खाना बनाने के लिए कहा। बुआ ने खाना बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनीष ने नशे में ही वाइपर से सुमंती को पीटना शुरू कर दिया।
वह पूरी तरह लहुलूहान हो गई। पिटाई करने के बाद मनीष को नींद आ गई और वह सो गया। सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने पाया कि सुमंती की मौत हाे गई।
सीसीटीवी देखकर अमेरिका में बैठे मकान मालिक को हुआ शक
इधर, मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे पर कुछ संदेहजनक स्थिति पाकर पड़ोसियों को फोन कर स्थिति का पता करने को कहा।
सुबह 5:30 बजे जाफरपुर कलां थाना पुलिस को पड़ोसियों को सूचना दी थी कि दोनों केयर टेकर गेट नहीं खोल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने सुमंती मृत मिली।
खून से सने वाइपर के टुकड़ने ने खोला राज
पुलिस को यह भी पता चला कि मकान मालिक को तड़के ही आरोपित मनीष ने फोन कर बताया था कि सुमंती सीढ़ी से गिर गई है। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से वाइपर का टुकड़ा मिला, जो खून से सना था।
मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मनीष से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह वर्ष 2023 में इस घर में केयरटेकर था। अकेलेपन से परेशान होकर उसने मालिक से कहकर सुमंती को झारखंड से बुला लिया था।
दोनों साथ रहने लगे और घर की देखभाल करते थे। चार अगस्त की रात मनीष ने शराब पीने के बाद सुमंती को भोजन बनाने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस को सुनाई सीढ़ियों से गिरने की कहानी
गुस्से में मनीष ने घर में रखा वाइपर उठाकर बुआ पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोट लगने से महिला वहीं गिर पड़ी।
सुबह होश आने पर मनीष ने देखा कि सुमंती की मौत हो चुकी है। घबराकर उसने शव को कमरे में ले जाकर कपड़े बदल दिए और खुद को अंदर बंद कर लिया।
वह शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन समझ न आने पर मालिक को फोन कर सीढ़ी से गिरने की झूठी कहानी सुना दी। लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ में मनीष ने सच्चाई बता दी।
यह भी पढ़ें- दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस तो लाश की हालत देख उड़े होश... पूर्वी दिल्ली के एक बंद मकान से आ रही थी बदबू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।