Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: तीन अलग-अलग लोगों के बैग से करीब चार लाख रुपये बरामद, प्रशासन ने किया जब्त

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 02:28 PM (IST)

    delhi vidhan sabha chunav 2025 दिल्ली के नसीरपुर रोड पर चुनावी मौसम में गश्त के दौरान पुलिस ने तीन लोगों के बैग से 3.98 लाख रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में किसी ने भी नकदी के बारे में कोई दस्तावेज या ठोस बात नहीं बताई। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल इस केस की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Delhi Crime: नसीरपुर रोड पर पुलिस ने चुनावी मौसम में 3.98 लाख रुपये बरामद किए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। चुनावी मौसम में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुलिस जगह जगह गश्त व पिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी कर रही है। इस क्रम में नसीरपुर रोड पर पालम थाना पुलिस ने 3.98 लाख रुपये बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी (Delhi Police) ने बताया कि पालम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर गुलिया के नेतृत्व में एएसआई विरेंदर, हेड कांस्टेल कृष्ण व कांस्टेल रूपचंद की टीम नसीरपुर रोड पर मंगलापुरी पिकेट पर तैनात थी।

    चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग लोगों के बैग से मिली नकदी

    पिकेट पर जब वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, तभी अलग-अलग वाहनों पर सवार तीन लोगों के बैग से नकदी मिली। पूछताछ में किसी ने भी नकदी के बारे में न कोई दस्तावेज और न ही कोई ठोस बात कही।

    चुनावी मौसम में इस नकदी की बरामदगी के बारे में इलाके के एग्जक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सूचित किया गया। वे मौके पर पहुंचे और नकदी को जब्त किया गया। जिन तीन लोगों से नकदी बरामद की गई है, उनमें आजम, मो मारुफ, साकिर राजा शामिल है।

    इसमें आजम के पास से 1.93 लाख रुपये, मो मारुफ के पास से एक लाख व साकिर राजा के पास से 1.05 लाख रुपये बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

    शराब तस्कर 42 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार

    दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस (delhi Police) के स्पेशल स्टाफ ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 42 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गुफा वाला मंदिर दयाल पार्क, सागरपुर के पास अवैध शराब की आपूर्ति करने आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 शराब तस्कर गिरफ्तार; जांच में करीब 38 हजार बोतलें बरामद

    सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जांच के दौरान दुर्गा पार्क, सागरपुर निवासी सत्य भूषण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से देसी शराब की 42 पेटी बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ और वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस जांच में उनके पास से देसी और अंग्रेजी शराब के 37,318 पव्वे बरामद मिले। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपितों के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट लगे मिनी ट्रक, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और रिक्शा भी जब्त किया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में सत्यापन अभियान के दौरान दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज