Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 शराब तस्कर गिरफ्तार; जांच में करीब 38 हजार बोतलें बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 29 Jan 2025 03:02 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली के दक्षिणी पश्चिम जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 37318 पव्वे देसी और अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने दो फर्जी नंबर प्लेट लगे मिनी ट्रक एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल और रिक्शा भी जब्त किया है।

    Hero Image
    Delhi Chunav: पुलिस ने 10 शराब तस्कर किए गिरफ्तार, 37,318 पव्वे बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ और वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी और अंग्रेजी शराब के 37,318 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट लगे मिनी ट्रक, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और रिक्शा भी जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी की रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पालम क्षेत्र में अवैध रूप से शराब आपूर्ति की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने नसीरपुर के पास नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ही एक रिक्शा आता दिखाई दिया।

    पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो रिक्शा चालक भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम अमित कुमार मुखिया निवासी मंगोलपुरी फेज दो, पालम बताया। पुलिस को रिक्शे से देसी शराब की 13 पेटी बरामद हुई। अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शराब की पेटियां डीडीए फ्लैट्स, नसीरपुर, पालम में खड़े एक टैंपो में से लेकर आया है।

    पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वहां छापा मारा और वहां खड़े दो टैंपो को कब्जे में लेकर उनकी जांच की तो उसमें भी चंडीगढ़ और हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों टैंपो को कब्जे में लेकर शराब को जब्त कर लिया।

    जांच करने पर टैंपो से देसी शराब की 747 पेटियां मिली, जिनमें 36,480 पव्वे थे। पुलिस ने दोनों टैंपो की जांच की तो पता चला कि उनके नंबर फर्जी पाए गए। पुलिस ने अमित कुमार के तीन और साथियों रितिक उर्फ भोलू, मंगल देव ईश्वर और सूरज को भी गिरफ्तार किया है।

    इसके अलावा दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब की 19 बोतलें, सात अध्धे और 838 पव्वे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में रत्नेश कुमार से 56 पव्वे, नरेंद्र कुमार से 250 पव्वे और तस्करी में इस्तेमाल होनी वाली मोटरसाइकिल, राजेश कुमार से 19 बोतलें, सात अध्धा और 49 पव्वे।

    राजेंद्र सिंह से 128 पव्वे, इकबाल से 155 पव्वे और जोगिंदर नागिया से 200 पव्वे और शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक स्कूटी पकड़ी गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 22 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें: तीन अलग-अलग लोगों के बैग से करीब चार लाख रुपये बरामद, प्रशासन ने किया जब्त