दिल्ली में सत्यापन अभियान के दौरान दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज
Bangladeshi Illegal Immigrants दिल्ली के दक्षिण पश्चिमी जिले की पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान महिपालपुर और पालम गांव से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। आरोपितों की पहचान नन्ना एकोन और मोहम्मद रिमोन हुसैन के रूप में हुई है। नन्ना एकोन पिछले छह साल से महिपालपुर में और रिमोन पालम गांव में पिछले तीन साल से पहचान छिपाकर रह रहे थे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Two illegal Bangladeshi immigrants arrested: दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस ने महिपालपुर व पालम गांव में सत्यापन अभियान के दौरान दो बांग्लादेशियों को पकड़ा। आरोपितों की पहचान नन्ना एकोन निवासी बेगरहट, बांग्लादेश व मोहम्मद रिमोन हुसैन पीके निवासी जिला बागोरा, बांग्लादेश के रूप में हुई है।
आरोपित नन्ना एकोन महिपालपुर में पिछले छह साल से और रिमोन पालम गांव में पिछले तीन साल से पहचान छिपाकर रह रहे थे। पुलिस ने दोनों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हों वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।
पिछले 6 सालों से भारत में रह रहा था संदिग्ध
पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxsena) का निर्देश के क्रम में अवैध बांग्लादेशियों की धर-पकड़ के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर में एक अवैध प्रवासी घूम रहा है। इस पर संदिग्ध को पकड़ा गया।
उसके पहचान संबधी दस्तावेज मांगे गए तो वह वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहा। उसने अवैध प्रवासी होने की बात स्वीकार की। वह छह साल पहले पहले भारत में आया था।
उसके पास केवल बांग्लादेशी वोटर कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी थी। पूछताछ के बाद आरोपित को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।
पालम में तीन साल से था रिमोन हुसैन
पालम थाने की टीम ने अवैध गतिविधियों को लेकर जानकारी मिली। टीम ने सूचना के आधार पर अवैध बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रिमोन हुसैन पीके को पकड़ा।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 2021 में भारत में दाखिल हुआ था और तब से भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहा है और मजदूरी करता है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे एफआरआरओ के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।
आरोपी के कब्जे से दो स्कूटी सहित कई सामान बरामद
वहीं पर एक अन्य मामले में पश्चिम जिले की एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल सहित वाहन और एक मोबाइल बरामद हुआ है। वह पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।
जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था। वह ड्रग्स और शराब का आदी है। टीम अब आरोपितों के अन्य साथियों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।आरोपित के खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं।
आरोपित कुलदीप तिवारी बलजीत नगर के पंजाबी बस्ती का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि उसकी गिरफ्तारी से चोरी के तीन मामलों का निपटारा हुआ है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि वाहन चोरों का पता लगाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। विकासपुरी के गंदा नाला के पास क्षेत्र में रात करीबन दस बजे टीम गश्त कर रही थी।
जांच करने पर पता चला कि स्कूटी थाना विकासपुरी क्षेत्र से चोरी की गई है। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो निहाल विहार और नजफगढ़ थाने से चोरी हुई पाई गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।