Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब नहीं हो सकेगी पानी की चोरी और बर्बादी, रेखा गुप्ता सरकार का क्या है नया प्लान?

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:27 AM (IST)

    दिल्ली के बजट 2023 में पानी की आपूर्ति और बुनियादी ढांचे के सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 200 करोड़ रुपये हरियाणा से नहर की जगह पाइप लाइन से पानी लाने की परियोजना के लिए आवंटित किए गए हैं। जल प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए आटोमेशन सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (स्काडा) और इंटेलिजेंट मीटरिंग प्रणाली पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर सरकार ने बजट जारी किया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पानी की कम उपलब्धता और बर्बादी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी आपूर्ति की समस्या है। बजट में इसके समाधान पर ध्यान दिया गया है। इसके लिए आनलाइन निगरानी की जाएगी। बेहतर जल प्रबंधन से प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सीवर प्रणाली में भी सुधार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड को आवंटित हुआ 9,000 हजार करोड़ का बजट 

    इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड को 9,000 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। पिछले 10 वर्षों में पानी की उपलब्धता 840 से बढ़कर मात्र 1,000 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) हुई है, जबकि तीन करोड़ की जनसंख्या के लिए 1,290 एमजीडी पानी की आवश्यकता है। बजट में इस कमी को पाटने की घोषणा की गई है।

    मोबाइल फोन से की जा सकेगी निगरानी

    वहीं, पानी की चोरी रोकने के लिए सभी पानी टैंकर में जीपीएस लगेंगे। मोबाइल फोन से निगरानी की जा सकेगी। इसके लिए मोबाइल एप बनाया जाएगा। जल प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए आटोमेशन, सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (स्काडा) और इंटेलिजेंट मीटरिंग प्रणाली पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    यह भी पढ़ें- Yamuna Cleaning: मां यमुना को मिल जाएगी प्रदूषण से मुक्ति, नहीं गिरेंगे गंदे नाले; सफाई पर खर्च होगी बड़ी रकम

    नुकसान को रोकने के लिए बिछाई जाएगी पाइप लाइन

    बताया गया कि पुराने जल उपचार संयंत्रों में सुधार किया जाएगा। हरियाणा से दिल्ली खुली नहर से पानी आता है। इससे हो रहे पानी के नुकसान को रोकने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सीएलसी ड्रेन की मरम्मत होगी। आपातकालीन जल भंडारण की व्यवस्था होगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2025: दिल्ली में गरीबों और झुग्गी वालों की बल्ले-बल्ले! फ्री में मिलेंगे घर, 36000 से अधिक फ्लैट तैयार

    घाटे में है जल बोर्ड

    वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के साथ ही बोरवेल व रेनीवेल की संख्या बढ़ाई जाएगी। तालाब व अन्य जल स्रोत संरक्षित किए जाएंगे। पुरानी सीवर लाइन बदलने के साथ ही रखरखाव बेहतर होगा। जल बोर्ड घाटे में है। परियोजनाएं बाधित हुई हैं। काम में तेजी के लिए इस बार बजट में 1,905 करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2025: बजट में शिक्षा पर कितना जोर? बदलाव देखकर अपनी खुशी नहीं रोक पाएंगे दिल्लीवासी