Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग एप यूज करने वाले सावधान! आपके साथ भी हो सकता है ऐसा कांड; एक युवती हो चुकी है शिकार

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 10:01 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में डेटिंग एप के जरिए ठगी का बड़ा कारोबार चल रहा है। दरअसल बम्बल डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स ने खुद को हेज फंड मैनेजर बताया और एक महिला को क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर 18 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिला के साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने डेटिंग एप पर पहले युवती से दोस्ती की और फिर क्रिप्टो और शेयर बाजार में निवेश कर अधिक रिटर्न का झांसा देकर उससे ठगी कर ली। गिरफ्तार आरोपित का नाम नीलेश जिंदल है। पुलिस ने आरोपित का लेपटाप और मोबाइल बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर 2024 को एक युवती ने साइबर थाना पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि बम्बल डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले ने खुद को हेज फंड मैनेजर बताया और शिकायतकर्ता को क्रिप्टो-करेंसी, स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना रिटर्न देने के नाम पर निवेश करने के लिए कहा।

    18 लाख रुपये की बड़ी रकम की निवेश

    पीड़िता ने आरोपित पर भरोसा किया और आरोपित के कहे के अनुसार 18 लाख रुपए की बड़ी रकम निवेश कर डाली। बाद में जब पीड़िता को रिटर्न नहीं मिला तो उसने मूल रकम वापस लौटाने को कहा। लेकिन आरोपित बहाने बनाने लगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी।

    आरोपी सीए का छात्र

    साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर साहिल गहलावत की टीम ने प्राथमिक जांच में पुलिस ने अकाउंट और मोबाइल नंबर की जानकारी निकाली। आरोपित का आइपी एड्रेस निकाल कर उसका पता चलाया। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर पंजाब के जालंधर में छापेमारी कर उसे दबोच लिया। आरोपित नीलेश के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपित सीए की पढ़ाई कर रहा है और प्रथम वर्ष का छात्र है।

    डेटिंग एप पर ही क्यों किया शिकार

    पुलिस के अनुसार बम्बल डेटिंग एप में आपसी चैट डिलिट हो जाते हैं। ऐसे में गलत नीयत वाले लोग इस एप पर दोस्ती के बाद चैट कर शिकार को फंसाते हैं। उन्हें तरह तरह के प्रलोभन देते हैं। उन्हें पता होता है कि बाद में चेटिंग की सारी बातें डिलिट हो जाएगी। आरोपित को यह पता था, इसलिए उसने ठगी के लिए बम्बल का इस्तेमाल किया।

    पीड़िता की दुविधा

    इस मामले में पीड़िता ने ठगी की बात काफी समय तक अपने स्वजन से छिपाकर इसलिए रखी थी कि क्योंकि उन्हें लगा कि यदि उसने घरवालों को यह बात बताई तो घरवाले सबसे पहले पू्छेंगे कि तुम आरोपित से कैसे मिली। युवती को लगा कि यदि वह डेटिंग एप के बारे में बताएगी तो इससे घरवाले नाराज हो जाएंगे। हालांकि बाद में पीड़िता ने हिम्मत जुटाई।

    आपको बता दें कि दैनिक जागरण ने अपने समाचारीय अभियान लुटेरा ऑनलाइन के दौरान जगह जगह आयोजित कार्यक्रम में लोगों से लगातार यह अनुरोध किया कि वे ऑनलाइन दुनिया में जब भी चहलकदमी करें, पूरी तरह सतर्क रहें। अंजान लोगों के बहकावे में न आएं। कोई समस्या हो तो बिना किसी संकोच के पुलिस से तत्काल संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सुनवाई टली, महाजन के खिलाफ मुकदमा चलाने की नहीं मिली मंजूरी