Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्ट बालाजी और एकता कपूर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? कार्रवाई न करने पर कोर्ट का दिल्ली पुलिस को नोटिस

    By rais rais Edited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 06:40 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस को अल्ट बालाजी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अल्ट बालाजी पर अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने पॉक्सो एक्ट आईटी एक्ट और महिलाओं के अशोभनीय प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    Hero Image
    अल्ट बालाजी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अश्लील सामग्री प्रसारित करने के मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (OTT Platform Alt Balaji) के खिलाफ विधिक कार्रवाई न करने को लेकर साकेत स्थित सत्र न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

    चार अगस्त को खटखटाया न्यायालय का दरवाजा 

    शिकायतकर्ता पूर्व केंद्रीय सूचना आयोग कमिश्नर उदय माहुरकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और महिलाओं के अशोभनीय प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर उन्होंने चार अगस्त को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफदर्ज नहीं दर्ज की FIR

    शिकायतकर्ता उदय महोलकर की ओर से अधिवक्ता विनीत जिंदल ने बताया कि अल्ट बालाजी (अल्ट डिजिटल मीडिया इंटरटेन्मेंट लि.) के खिलाफ अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील और पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित करने के लिए शिकायत दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म या उसके निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की।

    यह भी पढ़ें- Tahir Hussain: दिल्ली चुनाव से पहले बाहर आएंगे ताहिर हुसैन? जमानत याचिका पर दिल्ली HC ने पुलिस को दिया नोटिस

    दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस 

    इस पर शिकायतकर्ता ने सीजेएम साकेत कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गत 20 दिसंबर 2024 को कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और इसकी निदेशक एकता कपूर सहित अन्य के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई न करने और एफआईआर दर्ज न करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

    सुनवाई की अगली तारीख छह मार्च 2025 तय की गई

    इसमें शामिल धाराओं में पॉक्सो एक्ट की धारा 11, भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 295 और 296, महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा चार और आईटी अधिनियम की धारा 67 शामिल हैं। सुनवाई की अगली तारीख छह मार्च 2025 तय की गई है।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी Aadhaar और Voter Card बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

    युवाओं को नकारात्मक रूप से करते हैं प्रभावित 

    एडवोकेट जिंदल के अनुसार, एएलटी बालाजी द्वारा प्रसारित सामग्री देश के कानूनों का उल्लंघन करती है और आपराधिक कृत्यों की श्रेणी में आती है। इस कदम का उद्देश्य उन लोगों को जवाबदेह ठहराना है, जो हमारे समाज के सांस्कृतिक व नैतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं और युवाओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।

    यह भी पढ़ें- अल्ट बालाजी और एकता कपूर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? कार्रवाई न करने पर कोर्ट का दिल्ली पुलिस को नोटिस