Delhi News: CBI ने DTC के छह अधिकारियों को किया गिरफ्तार, जांच में खुला बड़ा राज
सीबीआई ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट किया है। राजधानी में बीजेपी की जीत के बाद यह जांच एजेंसी की पहली बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी अधिकारियों से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में कई बड़े राज भी खुल सकते हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के छह कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद जांच एजेंसी की यह पहली कार्रवाई है।
ये है पूरा मामला
ओवरलोड व्यावसायिक वाहनों को रोककर उनके चालकों से मोटी रकम वसूलने के आरोप में सीबीआई ने परिवहन विभाग के छह कर्मियों को दबोच लिया है। उन्हें गुरुग्राम सीमा व दिल्ली के अन्य इलाकों से पकड़ा गया है। इनके घरों पर भी सीबीआइ ने रेड की।
पांच नंबर पुलिस के नाम से जाना जाता है
वहीं, इस मामले में कई अन्य के पकड़े जाने की बात भी कही जा रही है। यही वजह है कि सीबीआई की तरफ से अभी अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। परिवहन विभाग के जिन कर्मियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें पांच नंबर पुलिस के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- अंदरूनी अंग में डाली रॉड, बस में हुई खौफनाक वारदात का सामने आया सच; मालिक ने खोले कई बड़े राज
दिखाते हैं मोटी रकम का चालान करने का डर
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने सीबीआई में शिकायत कर आरोप लगाया था कि परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट वैन में तैनात कर्मी कई साल से ओवरलोड भारी, मझोले व छोटे व्यावसायिक वाहनों को रोककर पहले चालकों-परिचालकों को मोटी रकम का चालान करने का डर दिखाते हैं फिर वाहनों का चालान न काटने के एवज में उनसे मोटी रकम की डील कर रिश्वत लेकर छोड़ देते हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav में टूटा सत्ता का मिथक, हार कर भी AAP ने कैसे बनाया नया रिकॉर्ड
आमतौर पर परिवहन विभाग के कर्मी दिन में भी पूरी दिल्ली में जगह-जगह इंफोर्समेंट वैन लगाकर वाहनों की चेकिंग कर चालकों से वसूली करने का काम करते हैं, लेकिन मुख्यतौर पर इनका काम देर रात से तड़के सुबह तक होता है। उस समय उनके मनमानी को कोई रोक नहीं सकता है।
परिवहन विभाग के पास ऐसी 25 से 30 गाड़ियां
परिवहन विभाग के पास ऐसी 25 से 30 गाड़ियां हैं। उक्त शिकायत पर जांच एजेंसी ने सोमवार रात गुरुग्राम सीमा व दिल्ली के अन्य इलाकों से परिवहन विभाग में तैनात छह कर्मियों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- 20 हजार रिश्वत लेते SSI गिरफ्तार, धोखाधड़ी के केस में मदद के लिए कर रहा था डील; एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।