20 हजार रिश्वत लेते SSI गिरफ्तार, धोखाधड़ी के केस में मदद के लिए कर रहा था डील; एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा
गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसएसआई ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपित का नाम निकालने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। ट्रानिका सिटी थाने में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

संवाद सहयोगी, लोनी। मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार शाम को धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपित का नाम निकालने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेते अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर को गिरफ्तार किया है।
ट्रानिका सिटी थाने में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, शिव वाटिका कॉलोनी लोनी के कृपाल सिंह पर धोखाधड़ी की एक रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी।
50 हजार रुपये में की थी डील
अंकुर विहार थाने पर तैनात एसएसआई उपनिरीक्षक मुन्ना लाल सागर ने नाम निकालने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह रुपये नहीं दे सकते। पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा। इसके बाद भी रुपये की मांग की। उनसे 20 हजार रुपये मांगने लगे।
.jpg)
एंटी करप्शन ने जाल बिछाकर दबोचा
18 जनवरी को मेरठ के एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की। मंगलवार को एंटी करप्शन की 15 सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में अंकुर विहार थाने पहुंची। कृपाल सिंह ने अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर को रुपये देने के लिए बुलाया। इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसआई को थाने के बाहर ही 20 रुपये लेते रंगेहाथ दबोच लिया गया।ट्रानिका सिटी थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अंकुर विहार थाने के एसएसआई मुन्ना लाल सागर को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। ट्रानिका सिटी थाने में टीम की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने पर दर्ज हुई थी रिपोर्ट
दो जनवरी को सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार की कोर्ट में दो पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेने के आरोप में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इंद्रापुरी चौकी प्रभारी की ओर से लोनी बार्डर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात और 13 के तहत हेड कांस्टेबल विपिन और हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हेड कॉन्स्टेबल विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया था।
उधर, एक अन्य मामले में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तहसील में राजस्व विभाग की टीम के सहायकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी के नाम लोनी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पूरी तहसील में हर कार्य की लिस्ट बनाई गई है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर, आय, जाति, ईडब्ल्यूएस, जमीन की नपाई हर कार्य के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। सभी राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण होना चाहिए। साथ ही संपत्ति की जांच होनी चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा, नीटू, वेद प्रकाश राणा, राहुल सिंह, सुभाष चौधरी, अशोक सिंह, साहिल, सोहनलाल तोमर आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।