Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, बस में हुई खौफनाक वारदात का सामने आया सच; मालिक ने खोले कई बड़े राज

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 09:56 AM (IST)

    दिल्ली के बवाना में एक यात्री की निर्मम हत्या के बाद जिस आरटीवी बस में यह जघन्य अपराध हुआ था वह चौंकाने वाली तरीके से चुनावी अमले में शामिल थी। हत्या के बाद बस पूरे दिन बुराड़ी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी रही। इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में और अधिक जानने के लिए दैनिक जागरण की इस रिपोर्ट को पढ़ें।

    Hero Image
    बस में यात्री के साथ दरिंदगी हुई थी। फाइल फोटो

    धर्मेंद्र यादव, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के बवाना में एक फरवरी की रात जिस आरटीवी (रूरल ट्रांसपोर्ट व्हीकल) बस में यात्री के साथ दरिंदगी हुई थी, वह बस चुनावी अमले में शामिल हुई थी। हत्या के बाद बस पूरा दिन बुराड़ी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शामिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि चार फरवरी को बस चुनावी ड्यूटी में नहीं पहुंची तो चुनाव अधिकारी की ओर से मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बाद में बस मुकुंदपुर के पास लावारिस हालत में मिली।

    अंदरूनी अंग में डाल दी थी रॉड

    इस लोमहर्षक हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दैनिक जागरण को पुलिस जांच से इतर नई जानकारी मिली है। बस में मनोज उर्फ बाबू नामक यात्री के अंदरूनी अंग में रॉड डालकर मौत के घाट उतारने के बाद बस व चालक के चुनावी ड्यूटी में शामिल होने की बात वाहन मालिक अजीत सिंह ने खुद दैनिक जागरण से साझा की है।

    बस मालिक ने बताया कि तीन फरवरी को बस बुराड़ी में चुनावी ड्यूटी में शामिल हुई थी, लेकिन अगले दिन बस वहां नहीं गई। चुनाव कार्यालय की ओर से उन्हें यह जानकारी मिली। बाद में चुनाव कार्यालय की ओर से पुलिस को बस की मिसिंग की शिकायत दी गई।

    बस को पहले भी नसीर चलाता था

    वहीं, अगले दिन पांच फरवरी को बस मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास खराब हालत में मिली। अजीत सिंह ने बताया कि छह फरवरी को पुलिस के माध्यम से उन्हें बस में यात्री की हत्या के बारे में जानकारी मिली। बस मालिक ने बताया कि उसने एक साल पहले यह बस किसी से खरीदी थी। इस बस को पहले भी नसीर चलाता था। उनकी बस का चालक नसीर है।

    बताया कि नसीर व उसके दोस्त आशीष उर्फ आशू मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। कुछ समय से वे बवाना में रह रहे हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच में सामने आया है कि वारदात के समय आशीष उर्फ आशू बस चला रहा था और उसी ने यात्री के अंदरूनी अंग में रॉड डाली थी।

    बस के नंबर स्पष्ट नहीं

    आरटीवी बस के आगे, पीछे और साइड में तीन जगह नंबर लिखे हैं। तीन में से दो नंबर स्पष्ट नहीं हैं। केवल बस के पीछे लगी नंबर प्लेट पर नंबर सही है। बस के आगे लगी नंबर प्लेट के नौ में से चार अंक ही पढ़ने में आ रहे हैं, बाकी सभी गायब हैं। बस 31 अक्टूबर 2016 को पंजीकृत हुई थी और 14 अक्टूबर 2025 तक फिटनेस मान्य है।

    भाई बोला- दरिंदगी से मारा, फांसी होनी चाहिए

    नरेला की गौतम कॉलोनी में रहने वाले मनोज उर्फ बाबू का परिवार गहरे सदमे में है। मनोज के छोटे भाई जितेंद्र का कहना है कि उसके भाई ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उन्हें इतनी बेरहमी से मारा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम ठीक कर रही है। वे चाहते हैं कि दरिंदों को फांसी होनी चाहिए।

    मनोज अपनी बहन, दो भाइयों, माता और पत्नी-बच्चों के साथ नरेला में रहता था और शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। मनोज के चार बच्चे हैं। इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है। बड़ी लड़की की उम्र 12 वर्ष है।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: CBI ने DTC के छह अधिकारियों को किया गिरफ्तार, जांच में खुला बड़ा राज

    परिवार का इकलौता कमाने वाला था मनोज

    जितेंद्र का कहना है कि मनोज परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अब पत्नी और चार बच्चों की पढ़ाई व भरण-पोषण कैसे होगा, यह सोच कर सबका दुख और बढ़ जाता है। एक निर्दोष आदमी को बेरहमी से मारा गया है। शासन और प्रशासन को मदद के लिए आगे आना चाहिए। मनोज का एक भाई उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मनिया महू गांव में रहता है। इस बीच, मनोज का नरेला के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav में टूटा सत्ता का मिथक, हार कर भी AAP ने कैसे बनाया नया रिकॉर्ड