Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली अनलॉक हुई तो शर्तों के साथ मिल सकती है ये राहत, व्यापारिक संगठनों ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 07:14 AM (IST)

    कारोबारी संगठनों के समूह जैसे कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ ही कश्मीरी गेट चांदनी चौक कनाट प्लेस क्लाथ मार्केट समेत अपना-अपना मसौदा सरकार को भेज रहे हैं। जिससे कि बाजार को खोलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा कम से कम हो।

    Hero Image
    लॉकडाउन के दौरान कश्मीरी गेट मार्किट में पसरा सन्नाटा। फोटो- ध्रुव

    नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा में कुछ शर्तों के साथ बाजार खुलने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के व्यापारी भी बाजार खोलने की अनुमति की मांग करने लगे हैैं। साथ ही वे आनलाइन आपसी बैठकें कर बाजार खोलने का मसौदा तय करने लगे हैं और उसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में लाकडाउन 20 अप्रैल से लागू है, जो 31 मई तक के लिए है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जून से बाजारों को खोलने की अनुमति देने के संकेत दिए हैं। तब से बाजार संगठनों में इसे लेकर सुगबुगाहट तेज है और वे इसे लेकर पिछले अनलाक प्रक्रिया के अनुभवों के आधार पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी संगठनों के समूह जैसे कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) के साथ ही कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, कनाट प्लेस, क्लाथ मार्केट समेत अपना-अपना मसौदा सरकार को भेज रहे हैं। जिससे कि बाजार को दोबारा खोलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा कम से कम हो।

    हालांकि, इनके बीच इन प्रस्तावों को लेकर गतिरोध भी है। जैसे कि बीयूवीएम ने बाजारों और दुकानों को आड-इवेन के आधार पर खोलने की पैरोकारी की है तो कैट ने इसे अव्यवहारिक बताया है। कैट ने थोक व खुदरा बाजारों को खोलने के लिए अलग-अलग समय तय करने की मांग की है। इसी तरह आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) ने बाजार को खोलने के लिए कुछ घंटे (सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे) तय करने का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह मेट्रो सेवा बहाल करने की मांग की है।

    इसे भी पढ़ेंः Surya Grahan 2021: अगले महीने जून में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें Date and Time

    ये हैं प्रस्ताव

    • बहाल हो मेट्रो सेवा
    • आड-इवेन के आधार पर खुले बाजार और दुकानें
    • खुदरा व थोक बाजारों को खोलने के लिए अलग-अलग तय हो समय
    • शनिवार और रविवार को रहे पूर्ण बंदी
    • जारी रहे रात्रि कर्फ्यू
    • 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूर्व प्रवेश पर पाबंदी
    • बाजारों का सैनिटाइजेशन नियमित हो
    • व्यापार से जुड़े लोगों को टीकाकरण में मिले प्राथमिकता

     जानिये- कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी; अब दशहत में सुशील कुमार

    Monsoon forecast 2021: क्या देशभर में मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगा यास तूफान, पढ़िये- एक्सपर्ट की राय

    पढ़िये- राकेश टिकैत ने क्यों किया केंद्र सरकार के लिए '26' तारीख का जिक्र, समझिये इसके मायने

    Kisan Andolan: किसान आंदोलन में अब हर कोई नहीं हो सकेगा शामिल, करना होगा रजिस्ट्रेशन