Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire : बवाना में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, 5 घंटे तक ब्रंटो क्रेन समेत 25 दमकल गाड़ियां जूझीं

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:36 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित ए-31 में नगर निगम के लाइसेंस के बिना चल रही प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए पांच घंटे तक LWT और ब्रंटो समेत 25 दमकल गाड़ियों की सहायता से आग को नियंत्रित किया गया।

    Hero Image
    आग बुझाने में लगीं आधुनिक एडब्ल्यूटी व ब्रंटो क्रेन समेत 25 दमकल गाड़ियां।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित ए-31में नगर निगम के लाइसेंस के बिना चल रही प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। बेसमेंट समेत दो मंजिला इस फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए पांच घंटे तक और ब्रंटो समेत 25 दमकल गाड़ियों की सहायता से आग को नियंत्रित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल कर्मचारियों ने इमारत की दीवार में कई जगह किए छेद 

    गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल कर्मचारियों ने फैक्ट्री की इमारत की दीवार में कई जगह छेद किए और बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाली ब्रंटो गाड़ी की मदद से पानी की धार फैक्ट्री परिसर के भीतर फेंकी गई। अभी आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट का अनुमान लगाया जा रहा है। इस फैक्ट्री में प्रवेश व निकासी के लिए एक ही द्वार है।

    यह भी पढ़ें : रिठाला अग्निकांड: जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, ऐसे बची थीं 5 जिंदगियां; चार की हुई थी मौत

    दो दिन पहले रिठाला में फैक्ट्री में लगी थी आग

    राजधानी में फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रहीं। दो दिन पहले रिठाला में फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत की घटना के बाद शुक्रवार को बवाना में भीषण आग लग गई। बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित ए-31 फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को शुक्रवार सुबह 4:15 बजे पर मिली।

    भीषण आग को देखते हुए एक के बाद एक 25 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने के लिए ब्रंटो गाड़ी को भी बुलाया गया। कुछ समय बाद ब्रंटो में तकनीकी दिक्कत आ गई, इसके बाद एडब्ल्यूटी दमकल गाड़ी को लगाया गया।

    फैक्ट्री में बनता है वेस्ट से प्लास्टिक दाना

    मौके पर पहुंचे दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिप्टी चीफ फायर आफिसर एमके चटोपाध्याय ने बताया कि यह फैक्ट्री बेसमेंट, ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी। इस फैक्ट्री में वेस्ट से प्लास्टिक दाना बनता था। उन्होंने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझने के बाद सर्च अभियान चलाया गया। आग बुझाने में आधुनिक एडब्ल्यूटी व ब्रंटो क्रेन समेत 25 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

    यह फैक्ट्री बेसमेंट, ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी। इस फैक्ट्री में वेस्ट से प्लास्टिक दाना बनता था। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    एमके चटोपाध्याय, दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिप्टी चीफ फायर आफिसर

    सुरक्षा नियम तोड़ने कम चलते हो रहे हादसे

    दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस संचालन व अन्य नियमों की अवहेलना पर इस फैक्ट्री का छह माह पहले चालान किया गया था। नगर निगम के पास केवल चालान करने की प्रशासनिक शक्ति है। अगली कार्रवाई उद्योग विभाग की ओर से की जाती है।

    बाहर जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित

    दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट और सीढ़ियों पर भारी मात्रा में सामान रखा गया था, दोनों जगह तक जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित था। इस कारण दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें : Delhi में धड़ल्ले से चल रही अवैध फैक्ट्रियां, 4 लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल