दिल्ली में जलभराव पर AAP का भाजपा पर हमला, चार इंजन सरकार विफल? आतिशी ने एक्स पर उठाया पटपड़गंज का मुद्दा
दिल्ली में जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा की चार इंजन की सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने पटपड़गंज में सीवर के पानी की समस्या को लेकर सरकार को घेरा। आतिशी ने आप नेता उपेंद्र कुमार की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए सरकार पर आरोप लगाए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार पर राजधानी की पूर्व आम आदमी पार्टी की बारी नज़र बनी हुई है। दिल्ली में बरसात के आते ही जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर आप के नेता मुद्दा बना रहे हैं। इसमें वे भाजपा की कथित चार इंजन की सरकार को लेकर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर हमलावर अंदाज में सवाल उठाये हैं। उन्होंने इस बार सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पोस्ट करके सरकार को घेरने का काम किया है।
एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा...
राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी ने आतिशी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'भाजपा की 4 इंजन की सरकार का कमाल…सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए और पटपड़गंज में सड़कों पर सीवर का पानी बहने लगा …।' आतिशी ने अपनी इस पोस्ट को पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता उपेंद्र कुमार के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है।
भाजपा की 4 इंजन की सरकार का कमाल…
सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए और पटपड़गंज में सड़कों पर सीवर का पानी बहने लगा … https://t.co/q6JuLUNPm0
— Atishi (@AtishiAAP) July 26, 2025
आप के बड़े नेताओं को किया टैग
उपेंद्र ने अपनी पोस्ट में अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर बह रहे पानी गंदे बरसाती पानी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ये कोई बरसात का जल भराव नहीं है, बल्कि सीवर का पानी है, पटपड़गंज में अब रोज़ का हाल ऐसे ही रहता है. जनता परेशान है, विधायक रील बनाने में मस्त है।' उन्होंने अपनी पोस्ट में आम आदमी पार्टी की ऑफिशियल एक्स हैंडल, आतिशी, आप नेता सौरभ, मनीष सिसोदिया और कुलदीप कुमार को भी टैग किया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में BJP सांसद के घर पर भिड़ गए पार्षद, हाथापाई की आई नौबत; कार्यकर्ताओं ने कराया बीचबचाव
यूजर्स ने उल्टा पूछ लिये आतिशी से सवाल
हालांकि, इस पर एक्स यूजर्स के कमेंट भी एक से बढ़कर एक आ रहे हैं। एक यूजर एसबी भारद्वाज ने तो आप नेता को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। वहीं, अर्जुन चौहान नाम के एक यूजर लिखा है, जो 10 साल से सत्ता में थे वो शीशमहल में कमर तोड़ रहे थे क्या आजतक? इनके 10 साल पर इन्हें भी जनता यही बोलेगी।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी को झटका लगा था। पटपड़गंज से आप उम्मीदवार अवध ओझा 28 हजार वोट से हार गए थे। बीजेपी के रविंद्र नेगी को कुल 74 हजार 60 वोट मिले थे।
पटपड़गंज विधानसभा का क्या था हाल?
राजधानी की यह पटपड़गंज सीट काफी हॉट सीट थी। इस सीट पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। सबकी यहां नज़र बनी हुई थी। यहां से आप ने अवध ओझा को बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल कुमार ने कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, जनता ने बीजेपी के रविंद्र नेगी को अपना प्रतिनिधि चुना था। एक्स पोस्ट में उपेंद्र बीजेपी विधायक पर विकास कार्यों पर ध्यान न देने का भी आरोप लगा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।