Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News : दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर में सुबह-सुबह युवक की हत्या, फरीदाबाद का रहने वाला था मृतक

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    बदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर जेबकतरों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर जेबकतरों ने हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ और तथ्य मिलने के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि बदरपुर बाॅर्डर बस अड्डे के पास शनिवार तड़के घायल हालत में मिले युवक फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी के गली नंबर चार में रहता था। उसका नाम मकबूल अकरम है। दरअसल, पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि बदरपुर बाॅर्डर बस अड्डे के पास एक युवक घायल हालत में बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। मकबूल के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।