मेरठ के बाद दिल्ली में खौफनाक वारदात, कत्ल कर लाश पर बिछा दीं इंटें; ऐसे खुला हत्या का राज
यूपी के मेरठ में हुए जघन्य हत्याकांड के दिल्ली में भी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। तीन युवकों ने दर्दनाक तरीके से एक युवक को मौत के घाट उतार दिया और फिर लाश के ऊपर इंटें बिछा दीं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर युवक की हत्या क्यों की गई।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने ईंटों से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद युवक का शव निर्माणाधीन पंप हाउस की चारदीवारी के साथ गड्ढे में डालकर ऊपर से ईंटें बिछा दी गईं।
दर्ज कराई थी चंदन की गुमशुदगी
चंदन मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कसाना गांव का रहने वाला था और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। चंदन और तीनों आरोपी पड़ोसी हैं। बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि स्वरूपनगर थाने में 23 मार्च को परिजनों की ओर से कादी विहार निवासी चंदन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पूछताछ में सूरज ने बताए दो और नाम
वहीं, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चंदन को आखिरी बार सूरज के साथ देखा गया। पूछताछ में सूरज ने दो अन्य लोगों अंकित और अभिषेक के साथ मिलकर 22 मार्च को देर रात चंदन की हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी सूरज ने बताया कि उसे कुछ समय पहले शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत स्वरूप नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे शक था कि उसकी गिरफ्तारी के लिए चंदन जिम्मेदार है। बदला लेने के लिए सूरज ने अपने दोस्तों अंकित और अभिषेक के साथ हत्या की साजिश रची।
यह भी पढ़ें- पति को कॉफी में मिलाकर दिया जहर, फिर..., मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी का खौफनाक रूप आया सामने
सुबूत छिपाने के लिए लाश पर बिछा दीं इंटें
उन्होंने साथ में शराब पीने के बहाने चंदन को बुलाया। अत्यधिक शराब पीने के बाद तीनों आरोपियों ने चंदन की हत्या कर दी और सुबूत छिपाने के लिए उसके शव को निर्माणाधीन पंप हाउस (बोरवेल) के गड्ढे में डालकर ईंटों से ढक दिया।
यह भी पढ़ें- Murder in Hapur: गर्दन काटकर फेंकी लाश, इलाके में फैली सनसनी; शव की हालत देख कांप उठा लोगों का दिल
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया है गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने चंदन की हत्या के आरोप में सूरज, अंकित और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। तीनों आरोपी स्वरूप नगर के कादी विहार के ए-ब्लॉक के रहने वाले हैं। सूरज और अभिषेक पहले से तीन-तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयुक्त ईंट, स्कूटी व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।