Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ की हत्‍या वाले द‍िन कहां थे मुस्‍कान और साह‍िल? मोबाइल बना अहम सबूत; डाटा रिकवरी के ल‍िए भेजा गया फोरेंसिक लैब

    मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया।

    By sushil kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    पत‍ि की हत्‍या करने वाली मुस्‍कान और उसका प्रेमी सह‍िल।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड के आरोपित मुस्कान और साहिल के मोबाइल को अहम साक्ष्य बनाया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का नक्शा तैयार कर केस डायरी का हिस्सा बनाया है। लोकेशन के जरिये दिखाया कि हत्या वाली रात और दिन को साहिल-मुस्कान कहां-कहां गए थे। साथ ही दोनों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजा गया है। स्नैपचैट पर दोनों की बातचीत को भी केस डायरी का हिस्सा बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सौरभ के परिवार का आरोप है कि जेल में मुस्कान और साहिल को सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शुक्रवार को मुलाइज बैरक में दोनों का समय पूरा होने जा रहा है। प्रशासन उनका पूर्वांचल की जेल में स्थानांतरण करे।

    ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए।

    सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। शुक्रवार को जेल की मुलाइजा बैरक का समय पूरा होने वाला है। उसके बाद दोनों को अन्य बंदियों के साथ रखा जाएगा।

    सौरभ के परिवार का कहना है कि अभी तक पुलिस दोनों को सुविधा मुहैया करा रही है। दोनों बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। वह नशेडी होने का नाटक कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने उनकी काउंसिलिंग तक नहीं कराई है। जेल प्रशासन को चाहिए कि दोनों को अलग-अलग जेल में रखा जाए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और साहिल के मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। दोनों के मोबाइल का डाटा रिकवर कराया जा रहा है। मोबाइल से उनके खिलाफ पुलिस को काफी सबूत मिलेंगे। सौरभ के परिवार ने पीहू को अपने साथ रखने की मांग की है। उनका कहना है कि मुस्कान के परिवार पर उन्हें भरोसा नहीं है, वह पीहू का सौरभ की आखिरी निशानी समझकर पालन करेंगे।

    चाकू और उस्तरे से मिले फिंगर प्रिंट को मिलान के लिए भेजा

    सौरभ की हत्या में प्रयोग किए दो चाकू और उस्तरे पर फिंगर प्रिंट का मिलान कराया जा रहा है। उसके लिए मुस्कान और साहिल के फिंगर प्रिंट को भी पुलिस ने फोरेंसिक लैब भेजा है। उससे पहले पुलिस दोनों चाकू और उस्तरे को लैब भेज चुकी है। हालांकि, जनपद की फोरेंसिक टीम चाकू और उस्तरे से मिले निशान का मिलान करा चुकी है। अब लैब की रिपोर्ट आनी बाकी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस मुकदमे में साक्ष्य जुटा रही है, ताकि जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जा सके। उसके बाद मुकदमा ट्रायल पर आ जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान की बेटी अब किसके साथ रहेगी? मृतक के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

    यह भी पढ़ें: जेल में साहिल ने बदला लुक, ढाई फीट लंबे बाल कटवा कर अब रखा ऐसा स्टाइल... पहचानना हो जाएगा मुश्‍क‍िल