सौरभ-मुस्कान की बेटी अब किसके साथ रहेगी? मृतक के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
सौरभ की तेरहवीं पर उनकी मां रेनू रोते-रोते बेहोश हो गईं। स्वजन ने साहिल और मुस्कान को दूरस्थ जेल भेजने की मांग की। भाजपा नेताओं ने सहयोग और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सौरभ की बहन ने दोषियों को सजा देने की मांग की जबकि भाई बबलू ने पीहू को घर लाने की इच्छा जताई। स्वजन ने मुस्कान के परिवार की जांच कराने की अपील की।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बेट सौरभ की तेरहवीं पर मां रेनू श्रद्धांजलि देने के दौरान रोते-रोते बेहोश हो गई। काफी देर बाद उन्हें होश आया। सौरभ संग बिताए पलों को याद कर रोते हुए बहन ने कहा, हमारा भाई तो चला गया, उसे मारने वाले जालिम अभी तक क्यों जिंदा हैं।
सौरभ को भाजपा समेत विभिन्न राजनीति दलों, सामाजिक संगठन के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वजन ने साहिल-मुस्कान को मेरठ से दूर अलग-अलग जेल में स्थानांतरित करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
ब्रह्मपुरी स्थित आवास पर बुधवार को सौरभ की तेरहवीं सादगी से मनाई गई। भाई बबलू ने कहा, भाई की निशानी पीहू को घर लाना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि मुस्कान के परिवार ने जैसी परवरिश उसे दी है, ऐसे माहौल व लोगों के साथ बच्ची रहे। हत्या में मुस्कान के माता-पिता भी शामिल हैं। उनके खातों की भी जांच कराई जाए।
भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने स्वजन को सही जांच कराने व केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराकर आरोपितों को जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया। महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने इस हत्याकांड पर बनाई जा रही रील पर रोक लगाने की मांग की।
सौरभ के स्वजन बोले, दूरस्थ जेल भेजे जाएं साहिल-मुस्कान
बुधवार को सौरभ की तेरहवीं पर स्वजन में बेहद गुस्सा देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जालिम साहिल व मुस्कान ने टुकड़ों में बांटकर मार डाला। दोनों जेल में मौज काट रहे हैं। उन्हें सजा देने के बजाय खातिरदारी की जा रही है। उन्होंने साहिल मुस्कान को मेरठ से जेल से अलग-अलग दूरस्त जेल में स्थानांतरित करने की मांग की। भाजपा नेताओं से इसमें सहयोग की अपील की। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया।
साहिल की नानी बोलीं...होइहि सोइ जो राम रचि राखा
सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के आरोपित साहिल-मुस्कान से छह दिन तक कोई मिलने नहीं आया। सातवें दिन बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी जिला जेल पहुंचीं। अनुमति के बाद वह साहिल से मिलीं। आधा घंटे बाद बाहर आकर बताया कि साहिल ने कुछ नहीं किया, जो किया मुस्कान ने किया।
हालांकि, साहिल ने गलती नहीं, अति गलती की है। वहीं सौरभ की हत्या पर पुष्पा ने कहा... होइहि सोइ जो राम रचि राखा। नानी पुष्पा देवी साहिल के पुश्तैनी मकान में उसके साथ भूतल पर रहती थी।
ये भी पढ़ें -
जेल में साहिल ने बदला लुक, ढाई फीट लंबे बाल कटवा कर अब रखा ऐसा स्टाइल... पहचानना हो जाएगा मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।