Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Hapur: गर्दन काटकर फेंकी लाश, इलाके में फैली सनसनी; शव की हालत देख कांप उठा लोगों का दिल

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:46 AM (IST)

    यूपी के हापुड़ जिले में एक दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की गर्दन काटकर लाश को फेंक दिया गया। इतना ही नहीं कमर पर भी चाकू के कई निशान मिले हैं। सुबह के समय ग्रामीणों ने शव को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।

    Hero Image
    हापुड़ में एक गांव के बाहर युवक का शव मिला है। जागरण फाइल

    संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के बाहरी छोर पर निर्माणाधीन पुलिया के पास खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिया का चल रहा है निर्माण

    बताया गया कि बक्सर गांव के मुख्य रास्ते की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह पुलिया के नीचे एक खून से लथपथ शव पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। 

    मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

    इसके बाद सीओ वरुण मिश्रा और थानाध्यक्ष सुमित तोमर पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान युवक की गर्दन कटी हुई और कमर में कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है।

    यह भी पढ़ें- शव के साथ रातभर सोए... ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम; मासूम की हत्या का राज जान उड़े अफसरों के होश

    घटना को लेकर क्या बोले वरुण मिश्रा

    सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, अलग-अलग पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है। उधर, शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के कारोबारी की हत्या का खौफनाक राज, जूते से हुई शव की पहचान; हत्यारों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner