दिल्ली के कारोबारी की हत्या का खौफनाक राज, जूते से हुई शव की पहचान; हत्यारों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस
यूपी के हापुड़ जिले में 11 जनवरी को मिले अधजले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक के भाई ने जूते और जींस के टुकड़े से शिनाख्त की है। पुलिस तभी से शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी। बताया गया कि मृतक दिल्ली का कारोबारी थी और अपहरण के बाद उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।
संवाद सहयोगी, जागरण सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे 11 जनवरी की सुबह मिले युवक के अधजले शव की उलझी हुई गुत्थी सुलझानी शुरू हो गई है। पुलिस की मेहनत से अज्ञात शव की पहचान दिल्ली के एक कपड़ा कारोबारी के रूप में हो गई है।
जूते और जींस के टुकड़े से हुई शव की पहचान
मृतक के भाई ने जूते और जींस के टुकड़े को देखकर पुष्टि की है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस हत्यारोपितों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है, जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस कर रही थी शिनाख्त का प्रयास
सिखैड़ा गांव के समीप निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के फ्लाईओवर के नीचे पांच दिन पहले अधजला शव पड़ा मिला था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घंटों शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
(मृतक का फाइल फोटो। जागरण फोटो)
सिर में गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शव की शिनाख्त मिटाने के लिए हत्यारोपियों ने पेट्रोल डालकर शव जला दिया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने आस-पास के थानों से संपर्क किया और फोटो जारी किए थे।
35 वर्षीय नासिर के रूप में की शिनाख्त
बुधवार की देर रात दिल्ली के थाना वेलकम के कबीरनगर निवासी एक युवक नाजिम पुत्र वाहिद खान ने थाने पहुंचकर मृतक के जूते और एक जींस के टुकड़े से उसकी शिनाख्त अपने भाई 35 वर्षीय नासिर के रूप में की है। मृतक के भाई ने बताया कि नसीर दिल्ली के कबीर नगर में रहकर कपड़े का कारोबार करता था।
अपहरण के बाद की थी हत्या
बताया कि 10 जनवरी की रात में खाना खाने के बाद वह घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या की और शव हाईवे किनारे फेंककर जला दिया है।
यह भी पढ़ें- Kejriwal Net Worth: केजरीवाल के पास नहीं है कार, प्रवेश वर्मा के मुकाबले कितनी है प्रॉपर्टी; हलफनामे में खुलासा
मृतक की हैं चार लड़कियां
थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह ने बताया है कि मृतक नासिर मूलरूप से जिला बदायूं थाना वजीरगंज के गांव हतरा का रहने वाला था। करीब 20-25 साल पहले पूरा परिवार दिल्ली के कबीरनगर में रहने लगा था। मृतक की चार लड़कियां हैं। शव की पहचान हो गई, अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।