Kejriwal Net Worth: केजरीवाल के पास नहीं है कार, प्रवेश वर्मा के मुकाबले कितनी है प्रॉपर्टी; हलफनामे में खुलासा
Delhi Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हलफनामे में बताया कि उनके पास एक भी कार नहीं है। यह भी बताया कि उनके पास सिर्फ एक ही घर है जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पास तीन लग्जरी कार है और तीन ही घर है। आगे विस्तार से जानिए किसके पास क्या-क्या है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप प्रत्याशी व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई कार नहीं है। हालांकि उनकी पत्नी के पास एक बलेनो कार है। केजरीवाल का गाजियाबाद में एक प्लॉट है, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पास तीन-तीन कार हैं। वर्मा के पास फॉर्च्यूनर, इनोवा और एक्सयूवी-700 हैं।
केजरीवाल के पास 1.73 करोड़ की चल-अचल संपत्ति
अरविंद केजरीवाल के पास 1.73 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें उनके पास एक गाजियाबाद का घर शामिल है। उनके पास आभूषण नहीं है। हालांकि उनकी पत्नी के पास 26 लाख रुपये के आभूषण है। केजरीवाल पर अलग-अलग कोर्ट में पांच मामले चल रहे हैं।
(केजरीवाल ने पैदल यात्रा करने के बाद नामांकन किया। फोटो - एएनआई)
प्रवेश वर्मा के पास कुल 91 करोड़ की संपत्ति
अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय का स्रोत विधायक के तौर पर आने वाला वेतन और पूर्व नौकरशाह होने से आने वाली पेंशन को बताया है। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पास कुल 91 करोड़ की संपत्ति हैं। इसमें उनके पास घरों के साथ ही गोदाम और कृषि योग्य भूमि भी शामिल हैं।
(बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा करते प्रवेश वर्मा। फोटो - सोशल मीडिया)
प्रवेश वर्मा के स्वयं के नाम से 8.25 लाख के आभूषण है। साथ ही उनके पास कई कंपनियों के स्टाक भी हैं। वर्मा ने अपने हलफनामे में 62 करोड़ रुपये की देनदारी भी दिखाई है।
अरविंद केजरीवाल
कुल संपत्ति - 1.73
नकद - 50 हजार
आभूषण - नहीं
पत्नी के नाम आभूषण - 25.92 लाख
अचल संपत्ति - 1.70 करोड़
घर - 1
कार - नहीं
बचत खाते में राशि - 2.81 लाख
आपराधिक मामले - 5
प्रवेश वर्मा
कुल संपत्ति - 91 करोड़ 62 लाख
नकद - 2.20 लाख
आभूषण - 8.25 लाख
पत्नि के नाम आभूषण - 45.75 लाख
अचल संपत्ति - 77.89 करोड़
घर - तीन
कार - तीन
बचत खाते में राशि - 1.28 करोड़
आपराधिक मामले - 1
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी।
पदयात्रा कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल
नामांकन से पहले वह अपने परिवार के साथ वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह ‘आप’ मुख्यालय पहुंचे और यहां से पूरी दिल्ली से आईं महिलाओं के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पदयात्रा में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ गीत पर महिला कार्यकर्ता नृत्य करती दिखीं।
केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है। नामांकन यात्रा में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटा-बेटी के साथ उनकी बहन भी शामिल रहीं।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और सांसद डा. संदीप पाठक, दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेराय, विधायक राखी बिड़लान, प्रीति मेनन, पार्षद सारिका चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
'क्या किया और अगले 5 साल में क्या करेंगे, इस पर लड़ रहे चुनाव'
नामांकन के उपरांत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि आप सभी काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और एक तरफ गाली-गलौज करने वाली पार्टी है। गालियां देने से कोई तरक्की और विकास नहीं होता है। हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि हमने पिछले 10 साल में क्या काम किया, आगे पांच साल में क्या काम करेंगे और हमारा दिल्ली का विजन क्या है? हम इन चीजों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरी तरफ, भाजपा सुबह से शाम तक केवल हमें गालियां देती है, इसलिए दिल्ली की जनता से अपील है कि आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य कामों के लिए वोट दीजिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 2015 और 2020 की तरह ही दिल्ली के लोग विश्वास के साथ हमें वोट देंगे और उतना ही भारी बहुमत देंगे।
यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: कांग्रेस की नई लिस्ट में 5 नाम, करोल बाग से मैदान में राहुल धानक; देखें पूरी सूची
हमारे पास दिल्ली के लिए एक विजन है, लेकिन भाजपा के पास न कोई सीएम चेहरा है और न कोई लीडरशिप है और न तो भाजपा यह बता रही है कि वह दिल्ली के लिए क्या करेगी? भाजपा यह भी नहीं बता रही है कि पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया। भाजपा वाले 24 घंटे सिर्फ मुझे गालियां देते रहते हैं। मुझे गालियां देने से दिल्ली और देश की तरक्की नहीं होगी। दिल्ली की जनता देख रही है और उसी हिसाब से वोट देगी।
'भाजपा के पास न कोई चेहरा है और ना ही कोई विजन है'
इस अवसर पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। दिल्ली की जनता बहुत समझदार और बुद्धिमान है। इस चुनाव में दिल्ली की जनता तय करेगी। भाजपा के पास न तो गवर्नेंस के लिए कोई चेहरा है और ना ही उनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।