Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव के साथ रातभर सोए... ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम; मासूम की हत्या का राज जान उड़े अफसरों के होश

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बहुत ही खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के सदस्यों ने पड़ोस के बच्चे की हत्या कर दी और रातभर मासूम बच्चे के शव के पास सोए रहे। उधर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को आखिरकार आरोपियों को पता चल गया। वहीं पूरे मामले की सच्चाई सामने आने पर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।

    Hero Image
    हापुड़ में बच्चे की हत्या कर रातभर शव के साथ सोया आरोपी परिवार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ में नगर के सेंगावाला मोहल्ले में बच्चों के विवाद में दीपक शर्मा, उसकी पत्नी रीना और छोटे भाई सोनू शर्मा ने पड़ोसी के इकलौते बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं रातभर शव के साथ सोते रहे और करीब 30 घंटों तक आरोपी शव को अपने ही घर में अलग-अलग स्थान पर छिपाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में बच्चे के कॉलोनी से बाहर नहीं जाने और एक परिवार के बच्चों के साथ उसके घर की ओर जाते दिखने पर शक हुआ। उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो अंधेरे का फायदा उठाकर बच्चे के शव को पड़ोस में दूसरे व्यक्ति की छत्त पर डाल दिया।

    पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद करते हुए तीनों हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है। रविवार की सुबह बच्चे का अंतिम संस्कार दिया गया।

    चिंता सताने पर बच्चे की तलाश शुरू की

    नगर के माेहल्ला सेगावाला में राजाराम सैनी अपनी पत्नी संता और सात वर्षीय इकलौते पुत्र कृष्णा के साथ रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कृष्णा सैनी घर के बाहर खेलने के लिए निकला था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

    उसके साथ खेलने वाले बच्चों से लेकर मोहल्ले के लोगों तक से जानकारी की गई, लेकिन कृष्णा का कोई पता नहीं चला। इस बीच मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने कृष्णा की तलाश नगर में शुरू कर दी। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दे दी। तब पुलिस ने आसपास तलाशने की बात कही। रात में दोबारा से परिजन थाने पहुंचे और एसएचओ से मिले।

    रात में ही दर्ज कराई गुमशुदगी

    उन्होंने रात में ही साढ़े 12 बजे बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करा दी। रातभर तलाश के बाद भी बच्चा कहीं पर नहीं मिला। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सीसीटीवी को अपना माध्यम बनाया। इसके बाद मोहल्ले में ही एक व्यक्ति के यहां लगे सीसीटीवी में कृष्णा आरोपित परिवार के बच्चों के साथ उनके घर की ओर जाता दिख रहा है। अन्य कैमरों की जांच की, तो बच्चा कृष्णा कॉलोनी से बाहर जाता दिखाई नहीं दिया।

    पुलिस ने इसके बाद शनिवार रात आरोपी के घर सर्च अभियान चलाया, तो उसके मकान की बराबर वाली छत्त पर बच्चे का शव टंकी के पास पड़ा दिखाई दिया।

    गला दबाकर की गई हत्या, रातभर शव के साथ सोए आरोपी

    पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने बच्चे की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी कि कृष्णा दीपक शर्मा के बच्चे वंश उम्र करीब आठ वर्ष और कार्तिक पांच वर्ष के साथ खेल के दौरान मारपीट कर देता था। शुक्रवार को उसने अपने बच्चों के हाथ कृष्णा अपने घरपर बुला लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

    इसके बाद कृष्णा के शव को सोनू शर्मा के बराबर में रख दिया और सो गए। शनिवार को पुलिस की चहलपहल और मोहल्ले के लोगों ने घरों में तलाशी लेने की बात कही तो तीनों ने कृष्णा का शव वाशिंग मशीन में रख दिया और उसके ऊपर गंदे कपड़े डाल दिए।

    लोगों के साथ तलाश करते रहे आरोपी

    मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दीपक शर्मा बच्चे की तलाश में लोगों के साथ लगा रहा। शनिवार की सुबह कुछ लोग सैर करने के लिए निकले तो उसने उनको डराते हुए कहा कि कुछ ही देर में पुलिस घरों में छापामारी करने आ रही है। इसलिए अपने घरों में पहुंच जाओ। डरे सहमे लोग अपने घराें में पहुंच गए।

    इसके पीछे उसका मकसद बच्चे के शव को घर से निकालकर कहीं ठिकाने लगाने का था। करीब 24 घंटे तक पुलिस एवं लोगों की आवाजाही के कारण वह शव को ठिकाने नहीं लगा सका।

    यह भी पढ़ें- Hapur crime: युवक की गोली मारकर हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 12 साल पुराना है मामला

    मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दीपक शर्मा की पहली पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी। इसके बाद दीपक इस महिला को 2020 में अपने घर ले आया। वह अपने साथ एक बेटी और दो बेटों को लेकर आई थी।

    माता-पिता की हो चुकी मृत्यु 

    लोगों ने बताया कि कृष्णा की मां संता इसी मोहल्ले की बेटी है। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसकी शादी मुरादाबाद के रहने वाले राजाराम के साथ हुई थी। संता के कोई भाई नहीं होने के कारण वह यहीं अपने पति राजाराम के साथ रहती है। शादी के करीब 15 वर्ष बाद उसको कृष्णा पैदा हुआ था। राजाराम ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पाेषण करता है।

    पुलिस बल तैनात

    मोहल्ले के लोगों में आक्रोश को देखते हुए आरोपित के घर के आगे तथा गली में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। शनिवार की देर रात बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मामले को संभाल लिया। जिस दौरान बच्चे का शव छत्त पर बरामद हुआ तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग गली में मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- हैलो! दारोगा बोल रहा हूं... दोबारा कॉल की तो हाथ-पैर तोड़कर जेल में डाल दूंगा

    वहीं, ऐसे में तलाश कर रही पुलिस ने लोगों को शव मिलने की सूचना नहीं दी और अधिकारियों को सूचना देते हुए भारी पुलिस बल एवं वाहन मंगा लिया। इसके बाद बच्चे में सांस होने की बात कहते हुए उसको सीधे अस्पताल ले गए।

    बोले अधिकारी

    मृतक कृष्णा की मां संता के शिकायती पत्र पर उसी मोहल्ले में रहने वाले दीपक शर्मा, उसकी पत्नी रीना और छोटे भाई सोनू शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीनों आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  - नीरज कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner