हैलो! दारोगा बोल रहा हूं... दोबारा कॉल की तो हाथ-पैर तोड़कर जेल में डाल दूंगा
हैलो! दारोगा बोल रहा हूं... दोबारा कॉल की तो हाथ-पैर तोड़कर जेल में डाल दूंगा। हापुड़ में एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटने के बाद धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब आरोपी को फोन किया तो उसने फोन अपने साथी को थमा दिया जिसने खुद को एसएसवी चौकी का दारोगा बताया और पीड़ित को जमकर धमकाया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर के पास आरोपी ने बीच सड़क पर व्यक्ति को बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने कॉल कर आरोपी से मारपीट का कारण पूछा तो उसने फोन अपने साथी को थमा दिया। आरोपी के साथी ने स्वयं को एसएसवी चौकी का दारोगा बताकर पीड़ित को जमकर धमकाया। दोबारा कॉल करने पर हाथ-पैर तोड़कर जेल भेजने की धमकी दी।
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दी तहरीर में नगर के मोहल्ला रफीक नगर के पुष्पेंद्र ने बताया कि सोमवार को वह हापुड़ तहसील के पास खड़ा था। इस दौरान पंचशील कॉलोनी के एक व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज की। वहीं, विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी।
खुद को एसएसवी चौकी का प्रभारी बताया
उधर, विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित को बचाया। शाम के वक्त पीड़ित ने आरोपी को कॉल की। कॉल पर पीड़ित ने आरोपी से उसे पीटने का कारण पूछा। इस दौरान आरोपी ने फोन एक अन्य व्यक्ति को थमा दिया। उस व्यक्ति ने स्वयं को एसएसवी चौकी का प्रभारी बताया।
यह भी पढ़ें- Hapur: मुझे प्रेत ने जलाया... अस्पताल में तोड़ा दम, महिला की बातें सुनकर कांप जाएगी रूह
इसके बाद व्यक्ति ने दोबारा कॉल करने पर हाथ-पैर तोड़कर जेल भेजने की धमकी दी। धमकी की रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।