Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत‍ि को कॉफी में म‍िलाकर द‍िया जहर, फ‍िर..., मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी का खौफनाक रूप आया सामने

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:50 AM (IST)

    मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में पत्नी की करतूत सामने आई है। पत्नी ने अपने पत‍ि को कॉफी में जहर म‍िलाकर दे द‍िया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पत्नी फरार है। पुलिस का कहना है आरोपित पिंकी की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    पत्नी ने अपने पत‍ि को कॉफी में द‍िया जहर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पतियों पर कहर जारी है। अब मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव भंगेला में पत्नी ने काफी में जहर मिलाकर पति को पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पत्नी फरार है। युवक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की बहन मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पूर्व गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह अनुज व स्वजन को परेशान करने लगी। बात-बात पर अनुज को जान से मरवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।

    कॉफी में जहर म‍िलकर पत‍ि को प‍िलाया

    आरोप है कि पिंकी ने मंगलवार रात लगभग नौ बजे अनुज को जान से मारने के नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि अनुज की हालत में सुधार है।

    आरोपी पत्नी की तलाश कर रही पुल‍िस

    इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। युवक की बहन मीनाक्षी ने गुरुवार को पिंकी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से काफी में जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है आरोपित पिंकी की तलाश की जा रही है।

    मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड

    मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड ने देशभर को ह‍िलाकर रख द‍िया है। सौरभ की हत्‍या उसकी पत्नी मुस्‍कान ने अपने प्रेमी के साथ मि‍लकर की थी। इसके बाद उसके शव को काटकर उसे नीले ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से जाम कर द‍िया था। दोनों को ग‍िरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुस्कान और साहिल के मोबाइल को अहम साक्ष्य बनाया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का नक्शा तैयार कर केस डायरी का हिस्सा बनाया है। लोकेशन के जरिये दिखाया कि हत्या वाली रात और दिन को साहिल-मुस्कान कहां-कहां गए थे। साथ ही दोनों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजा गया है। स्नैपचैट पर दोनों की बातचीत को भी केस डायरी का हिस्सा बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान की बेटी अब किसके साथ रहेगी? मृतक के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner