Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 World Cup: नेपाल को रौंद शान से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अब साउथ अफ्रीका से होगा सामना

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 10:15 PM (IST)

    सचिन दास (116) और कप्तान उदय सहारन (100) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 297 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद सौम्य पांडे (4/29) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने नेपाल की 50 ओवर में टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश। फोटो- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजयी रथ पर सवार युवा भारतीय टीम ने अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में नेपाल को 129 रन से रौंदकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन दास (116) और कप्तान उदय सहारन (100) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 297 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद सौम्य पांडे (4/29) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने नेपाल की 50 ओवर में टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

    कुलकर्णी को मिले दो विकेट

    पांडे के अलावा अर्शीन कुलकर्णी ने दो विकेट लिए। नेपाल के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उसके लिए कप्तान देव कनाल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इससे पहले, दास और सहारन ने उस समय भारतीय पारी को संभाला जब टीम 14वें ओवर में 62 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी।

    सचिन दास और उदय ने खेली शतकीय पारी

    दास ने 101 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि सहारन ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद की पारी में नौ चौके की मदद से 100 रन बनाए। दोनों के बीच 202 गेंद में 2015 रन की यह साझेदारी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round-5: पृथ्वी शॉ हुए फेल तो शिवम दुबे का हिट शो, ज्योत्सनिल और शाश्वत ने दिल्ली को विकेट के लिए तरसाया

    दो बार छुआ 300 का आंकड़ा

    दास और सहारन के शतकों के बाद मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए शतक जड़ने वाले खिलाडि़यों की संख्या पांच हो गई हैं। भारत ने अब तक खेले पांच मैचों में चार में 290 से ज्यादा का स्कोर किया है जिसमें से टीम दो बार 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जब कमेंट्री छोड़कर चले गए सुनील गावस्कर, वजह जानकार आप भी हो जाएंगे परेशान