Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जब कमेंट्री छोड़कर चले गए सुनील गावस्कर, वजह जानकार आप भी हो जाएंगे परेशान

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:43 PM (IST)

    मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लिए अप्रिय खबर आई। रिपोर्ट के अनुसार भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को अपनी सास के निधन की खबर मिली। इसके बाद वह बीच में ही कमेंट्री छोड़ विशाखापत्तनम से कानपुर के लिए उड़ान भरी। सुनील गावस्कर शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और अपने परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हुए।

    Hero Image
    कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर को मिली अप्रिय सूचना। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बीच में कमेंट्री छोड़कर चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, गावस्कर जब कमेंट्री कर रहे थे, तभी उन्हें खबर मिली की उनकी सास का निधन हो गया है। इसके बाद वह विशाखापत्तनम से कानपुर के लिए निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने दो विकेट चटकाए।

    सास के निधन की आई खबर

    मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लिए अप्रिय खबर आई। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को अपनी सास के निधन की खबर मिली। इसके बाद वह बीच में ही कमेंट्री छोड़ विशाखापत्तनम से कानपुर के लिए उड़ान भरी।

    परिवार सहित कानपुर हुए रवाना

    सुनील गावस्कर शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और अपने परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हुए। गावस्कर भारत की सीनियर पुरुष क्रिकेट सीरीज के लिए सबसे अधिक मांग वाले कमेंटेटरों और विश्लेषकों में से एक रहे हैं। पूर्व कप्तान पहले टेस्ट के दौरान हैदराबाद में मेजबान प्रसारकों के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: James Anderson ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे

    कमेंट्री में बनाई है खास पहचान

    बता दें कि भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेलें हैं और 10,122 रन और 108 वनडे मैचों में 3092 रन बनाए हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हैं। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, गावस्कर ने क्रिकेट प्रशासन में कई भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने अतीत में अंतरिम बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round-5: पृथ्वी शॉ हुए फेल तो शिवम दुबे का हिट शो, ज्योत्सनिल और शाश्वत ने दिल्ली को विकेट के लिए तरसाया