Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाजों ने किया कमाल, चहल की फिरकी में फंसा हैदराबाद, 72 रन से मिली हार

    यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि हैदराबाद के नियमित कप्तान एडिन मार्कम की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 02 Apr 2023 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रन से हराया।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने 72 रन से जीत लिया।

    राजस्थान के बल्लेबाजों ने किया कमाल 

    यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि हैदराबाद के नियमित कप्तान एडिन मार्कम की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की ओर जोश बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी जायसवाल ने भी 37 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 55 रन बनाए। इन तीन टॉप ऑडर द्वारा की गई शानदार बल्लेबाजी के बदौलत राजस्थान ने 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी और थंगारसु नटराजन ने दो-दो विकेट झटके।

    हैदराबाद के बल्लेबाज दिखे बेअसर 

    वहीं, इस विशाल स्कोर का पीछे करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह असफल रहे। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में हैदराबाद के दो बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया। दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, मयंक अग्रवाल 23 गेंदों पर 27 रन बनाए।

    हैरी ब्रुक ने 21 गेंदों पर 13 रन बनाए। राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो यजुवेंद्र चहल ने 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। 20 की समाप्ति के बाद हैदराबाद की टीम 8 विकेट गंवाकर 131 रन बनाने में ही सफल रही।

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    हैदराबाद: अभिशेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फ़िलिप्स, हैरी ब्रूक्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन

    राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेशन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल, के एम आसिफ़