Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs SRH, IPL 2023: SRH के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी राजस्थान रॉयल्स, एक साथ इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका अर्धशतक

    Rajasthan Royals 3 Batsmen Hit Half Century RR vs SRH।आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) टीम आमने-सामने है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार शुरुआत की।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 02 Apr 2023 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan Royals 3 Batsmen Hit Half Century, RR vs SRH

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rajasthan Royals 3 Batsmen Hit Half Century, RR vs SRH।आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) टीम आमने-सामने है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन (Sanju Samson) ऐसे 3 बल्लेबाज रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 20 ओवर में 203 रन बनाने में अहम योगदान दिया।

    Rajasthan Royals की तरफ से चमके ये 3 खिलाड़ी, ठोकी दमदार फिफ्टी

    1. जोस बटलर

    पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ शानदार शुरुआत करते हुए टीम को पावरप्ले में 85 रन बनाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा। हालांकि, जोस बटलर 54 रन बनाकर आउट हुए।

    2. यशस्वी जायसवाल

    राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जोस बटलर की आक्रामक बल्लेबाजी का बखूबी साथ निभाया। यशस्वी ने बटलर के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभाला। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।

    3. संजू सैमसन

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभाला और बटलर-जायसवाल की तरफ तूफानी बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

    बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के टॉप बल्लेबाजों ने जो अर्धशतक लगाए हैं, वह आईपीएल इतिहास में केवल चौथी बार हुआ है। सबसे पहले आईपीएल में साल 2012 में महेला जयवर्धने, वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन ने मुंबई इंडियंस क खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अर्धशतक जड़े थे।