Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: पावरप्ले में आया बटलर-जायसवाल के नाम का तूफान, Rajasthan Royals ने धवस्त किया अपना पुराना रिकॉर्ड

    RR vs SRH हैदराबाद टीम के खिलाफ जोस बटलर ने महज 20 गेंदों का सामना करते हुए एक तूफानी अर्धशतक जड़ा। बता दें कि इस मैच में राजस्थान टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में खुद अपनी टीम का ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 02 Apr 2023 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    Rajsthan Royals, SRH vs RR, IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rajsthan Royals, SRH vs RR, IPL 2023। आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में जोस बटलर का बल्ला आग उगलता नजर आया। उन्होंने महज 20 गेंदों का सामना करते हुए एक तूफानी अर्धशतक जड़ा। बता दें कि इस मैच में राजस्थान टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में खुद अपनी टीम का ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    SRH vs RR: पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    दरअसल, आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाकेदार तरीके से की।

    जोस बटलर ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 22 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वॉर्नर पावरप्ले में 50 और उससे ज्यादा रन बनाने  के मामले में सबसे टॉप पर है। उन्होंने कुल 6 बार आईपीएल के पावरप्ले में 50 और उससे ज्यादा रन बनाए है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत कर खुद आईपीएल में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे।

    पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स के अब तक के सबसे ज्यादा रन

    85/1 vs SRH Hyderabad 2023

    81/1 vs CSK Abu Dhabi 2020

    73/1 vs Deccan Hyderabad 2008

    70/0 vs PBKS Jaipur 2010