Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: भुवी के सामने 'जोस' पड़ जाता है ठंडा, स्विंग मास्टर की बोलती है तूती

    SRH vs RR IPL 2023 राजस्थान और हैदरबाद के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने 8-8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं भुवनेश्वर ने राजस्थान के जोस बटलर को बाधने का किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 02 Apr 2023 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    जोस बटलर के खिलाफ भुवनेश्वर का रिकॉर्ड बेहतर होता है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 की शुरूआत हो चुकी है। रविवार को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच हैदराबाद में राजस्थान और सनराइजर्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ यहां तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही जीते हैं। राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर पर भुवनेश्वर की स्विंग भारी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान और हैदरबाद के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने 8-8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, भुवनेश्वर ने राजस्थान के जोस बटलर को बाधने का किया है। भुवनेश्वर, बटलर को 14 पारियों में 5 बार आउट कर चुके हैं। हालांकि, आज के मैच में फजलहक फारूकी ने लिया है।

    संजू सैमसन पर भी लगाते हैं रोक

    वहीं, बटलर ने इस दौरान उनके खिलाफ सिर्फ 15.8 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। भुवनेश्वर कुमार के शिकारों में सिर्फ बटलर ही नहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी शामिल हैं। उन्हें भुवनेश्वर ने टी20 में 3 बार आउट किया है। हालांकि, सैमसन उनके खिलाफ 37 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

    फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं हेटमायर

    बता दें कि राजस्थान ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को फिनिशर की भूमिका दी है। 16-20 ओवरों में हेटमायर का बल्ला तो बोलता ही नहीं गरजता है। वह 187 के स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 45 की औसत और 154 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। यह आईपीएल 2022 में कम से कम 200 गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट था।